-मौसम परिर्वतन के साथ मच्छरों की भी तादात बढ़ी
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। जिले में ठंड व गलन बढ़ने के साथ ही मरीजों की तादाद में वृद्धि होती जा रही है। अस्पताल में पर्ची कटाने से लेकर डाक्टर को दिखाने तक के लिए लंबी लाइनें लग रही हैं। सरकारी अस्पताल के अलावा प्राइवेट डाक्टरों के यहां भी मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। ठंड का मौसम वैसे तो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना जाता रहा है लेकिन जरा भी लापरवाही सेहत पर भारी पड़ रही है। ऐसे मौसम में बच्चे व शरीर से कमजोर लोग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बच्चों में सर्दी जुकाम बुखार निमोनिया पीलिया मलेरिया आदि बीमारियां फैल रही है। अस्पताल में सबसे ज्यादा बाल रोग विशेषज्ञ व फिजीशियन डाक्टर के पास भीड़ जा रही है। वहीं ठंड गलन के बावजूद मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। रात को कौन कहे दिन में भी मच्छर काट ले रहे हैं। इससे मलेरिया फाइलेरिया व बुखार के रोगी बढ़ रहे हैं। शरीर से कमजोर लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे मौसम में सांस व गठिया के मरीजों की तकलीफ बढ़ गई है। मंडलीय अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। एक हजार से ज्यादा मरीज रोज अस्पताल पहुंच रहे हैं। मरीजों को पहले पर्ची कटाने के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है। उसके बाद डाक्टर के यहां लाइन लगा कर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
Post a Comment
Blogger Facebook