Ads (728x90)


कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। मानव जीवन में इंसानियत से बढकर कोई धर्म नहीं होता है जिस पर यकीन के बिना हर चीज बेकार है इस्लाम का मतलब है ईश्वर के आग्या पालन में गर्दन झुका देना। अल्ला ईश्वर एक है। हर व्यक्ति आगे बढने का प्रयास करता है जिसके लिए चिंतन ही महत्वपूर्ण है जिसके लिए हमें नई शिक्ष पद्यति को अपना चाहिए एक ही पृष्ठ भूमि पर रहकर परिवार के अलग-अलग विचार हो सकते है। मदरसों में मिडडे मील एवं ड्रेस आदि के लिए शासन को लिखा जायेगा। देश का संविधान हर वर्ग हर नागरिक तथा हर सामुदाय के लिए है उक्त उदगार जिलाधिकारी जगदीश प्रसाद ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज दुनिया अलग है प्राचीन काल में बच्चा गांव में ही पैदा होकर शिक्षा के लिए बडे शहरो एवं विदेशों में जाकर शिक्षा ग्रहण करते है आधुनिक शिक्षा के लिए केवल सोच बदलने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि एक ही परिवार के सदस्य अलग-अलग पृष्ठ भूमि में पढ रहे है आज का समय तरक्की का है प्राचीन काल से आदिकाल तक से आज हर क्षेत्र में बहुत परिवर्तन आया है जिसके फलस्वरूप तरक्की में कुछ लोग आगे है और कुछ लोग बहुत पीछे है हमारा समाज बढा है शिक्षा प्रणाली में तरह-तरह की शिक्षा पद्यतियां है। उन्होने ये भी बताया कि समाज में तरह-तरह की विविधतायें है हमें आज के दौर की शिक्षा के हिसाब से तरक्की के नए रास्ते खोलने होंगे। मुख्य विकास अधिकारी अबधेश बहादुर सिंह ने कहा कि प्रजा तांत्रिक व्यवस्था है इसमें सभी के अधिकार सुरक्षित है जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर संम्बन्धित अधिकारियों के साथ मदरसों के बच्चे मौजूद रहे जिन्होने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए।

Post a Comment

Blogger