भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। भिवंडी शहर परिसर में दो अलग अलग घटना में युवक व बेरोजगार व्यक्ति द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से परिसर में शोक व्याप्त होने के साथ ही हडकंप मचा हुआ है । पहली घटना अंसारनगर स्थित बेरोजगार व्यक्ति अय्यूब मकबूल खान ( ५० ) जिसे पूर्व तीन महीने से काम नहीं मिल रहा था इसलिए वह बेरोजगार था आर्थिक परस्तिथि बिगडने खराब होने के कारण परिवार का पालनपोषण कैसे होगा ? इस समस्या से चिंतित रहता था और अंतत उसने अपने घर की इमारत के टेरेस पर लोहे के रॉड में रस्सी बांकर आत्महत्या कर ली .। उक्त आत्महत्या का मामला शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि रोहन गोंजारी कर रहे हैं। तथा दूसरी घटना खारबांव स्थित में युवक देवेंद्र भालचंद्र चौधरी ( २२) अपने घर में सोमवार को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। देवेंद्र ने प्रेम प्रकरण के कारण आत्महत्या किया है ऐसी चर्चा की जा रही है। उक्त आत्महत्या का मामला तालुका पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच कर रही है।
भिवंडी। भिवंडी शहर परिसर में दो अलग अलग घटना में युवक व बेरोजगार व्यक्ति द्वारा गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से परिसर में शोक व्याप्त होने के साथ ही हडकंप मचा हुआ है । पहली घटना अंसारनगर स्थित बेरोजगार व्यक्ति अय्यूब मकबूल खान ( ५० ) जिसे पूर्व तीन महीने से काम नहीं मिल रहा था इसलिए वह बेरोजगार था आर्थिक परस्तिथि बिगडने खराब होने के कारण परिवार का पालनपोषण कैसे होगा ? इस समस्या से चिंतित रहता था और अंतत उसने अपने घर की इमारत के टेरेस पर लोहे के रॉड में रस्सी बांकर आत्महत्या कर ली .। उक्त आत्महत्या का मामला शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि रोहन गोंजारी कर रहे हैं। तथा दूसरी घटना खारबांव स्थित में युवक देवेंद्र भालचंद्र चौधरी ( २२) अपने घर में सोमवार को गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। देवेंद्र ने प्रेम प्रकरण के कारण आत्महत्या किया है ऐसी चर्चा की जा रही है। उक्त आत्महत्या का मामला तालुका पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच कर रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook