भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। अस्वच्छता हेतु प्रसिद्ध माने जाने वाला भिवंडी शहर को हागणदारी मुक्त होने का दावा मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे ने किया है। । मनपा प्रशासन ने स्वच्छ भारत अभियानांतर्गत शहर स्वच्छता हेतु वर्षों से विशेष अभियान हाथ में लिया है। मनपा प्रशासन संपूर्ण क्षेत्र में भ्रमण कर हांगणदारी के २५ स्थानों को सुनिश्चित किया है । उक्त स्थान पर गुड मॉर्निंग पथक द्वारा सुबह ६ से दोपहर १ बजे तक तथा दोपहर २ से रात्रि १० बजे के दरम्यान सतर्कता पूर्वक ध्यान देते हुए शौच के लिए आने वाले नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए खुली जगहों पर शौच के लिए न बैठकर सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग करें, इसी प्रकार नागरिकों को अपने परिसर को स्वच्छ ,सुंदर व निरोगी रखने के लिए रिक्शा द्वारा लाउडस्पीकर से समझाने की कोशिश की जा रही है ,बहुत से स्थानों पर बॅनर,पोस्टर तथा टीवी चॅनेल द्वारा आवाहन किया जा रहा है। नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझ में आया है और अब शहर की खुली जगहों पर शौच हेतु न बैठकर शौच के लिए शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं। इसलिए भिवंडी शहर हागणदारी मुक्त होने का दावा मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा किया है।
भिवंडी। अस्वच्छता हेतु प्रसिद्ध माने जाने वाला भिवंडी शहर को हागणदारी मुक्त होने का दावा मनपा आयुक्त डॉ.योगेश म्हसे ने किया है। । मनपा प्रशासन ने स्वच्छ भारत अभियानांतर्गत शहर स्वच्छता हेतु वर्षों से विशेष अभियान हाथ में लिया है। मनपा प्रशासन संपूर्ण क्षेत्र में भ्रमण कर हांगणदारी के २५ स्थानों को सुनिश्चित किया है । उक्त स्थान पर गुड मॉर्निंग पथक द्वारा सुबह ६ से दोपहर १ बजे तक तथा दोपहर २ से रात्रि १० बजे के दरम्यान सतर्कता पूर्वक ध्यान देते हुए शौच के लिए आने वाले नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए खुली जगहों पर शौच के लिए न बैठकर सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग करें, इसी प्रकार नागरिकों को अपने परिसर को स्वच्छ ,सुंदर व निरोगी रखने के लिए रिक्शा द्वारा लाउडस्पीकर से समझाने की कोशिश की जा रही है ,बहुत से स्थानों पर बॅनर,पोस्टर तथा टीवी चॅनेल द्वारा आवाहन किया जा रहा है। नागरिकों को स्वच्छता का महत्व समझ में आया है और अब शहर की खुली जगहों पर शौच हेतु न बैठकर शौच के लिए शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं। इसलिए भिवंडी शहर हागणदारी मुक्त होने का दावा मनपा आयुक्त डॉ. योगेश म्हसे ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook