Ads (728x90)

-दिनदहाड़े घटी घटना से मची सनसनी, मौके पर तनाव व्याप्त, हमलावर फरार

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी 


मीरजापुर। छेड़खानी के मामले को लेकर दो पक्षों में हो रहे विवाद को सुलझाने पहुंचे एक युवक को मंहगा पड़ गया जिसकी गोली लगने से मौत हो गई वहीं एक घायल हो गया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो जाने में सफल रहा है वहीं आनन-फानन में गोली लगने से घायल युवक को मंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक को गोली करीब से मारी गई थी जो उसके बाई ओर सीने में जाकर लगी है। घटना विंध्याचल थाना क्षेत्र के गजिया टोला मुहल्लें की है जहां तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दिया गया है। बताते चले कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के गजिया टोला मुहल्ले में दो पक्षों बबलू और गुलाम वारिश उर्फ बन्नन में बुधवार को दोपहर तकरीबन दो बजे छेड़खानी के मामले को लेकर विवाद हो रहा था जहां बीच बचाव करने पहुंची पड़ोस की ही एक महिला को बन्नन ने मार दिया जिसकी जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे उसके बेटे मकबूल अहमद 32 वर्ष ने मां को मारने का कारण पूछा ही था कि बन्नन ने देशी तमंचे से फायर कर दिया जिससे मौक पर गिरकर मकबूल तड़पने लगा था जबकि उसकी जद में आकर बबलू घायल हो गया। गोली चलते ही मौके पर जहां सनसनी फैल गई वहीं मौका देख हमलावर फरार हो गया। गोली लगने से बुरी तरह से गुलाम को आनन फानन में उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस सहित पुलिस के अधिकारियों को हुई वैसे ही मौके पर आसपास के थानों की पुलिस फोर्स सहित मुख्यालय से पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर छानबीन सहित फरार हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये थे। घटना को लेकर मुहल्लें में आंशिक रूप से तनाव देखा जा रहा है। इस मामले में पुलिस में नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने के बाद जगह-जगह दबिश देना शुरू कर दिया हैं


Post a Comment

Blogger