रेलवे टैªक पर मरे जानवरों का नहीं हटाया जाता मलवा, र्दुगंध से यात्रियों का बुराहाल
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर कुत्ता शव पड़ा होने से उससे उठने वाली र्दुगंध के मारे यात्रियों का बुरा हाल हो रहा है। मजे कि बात है समीप में ही जीआरपी व आरपीएफ का थाना भी मौजूद है। बावजूद इसके उक्त स्थान की सफाई न होने से यात्रियों को नाक व मुंह बंद कर बैठना पड़ रहा है। बताते चले कि किसी गाड़ी की चपेट में आ जाने से प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक कुत्ता मरा पड़ा हुआ है जिसे हटाने तक की जहकत नहीं उठाई गई है। ऐसी सूरत में इधर से गुजरा भारी हो रहा है। तीन प्लेटफार्म से इलाहाबाद, कानपुर सहित दिल्ली आदि के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग यात्रा करते है ऐसे में इस प्लेटफार्म पर यात्रियों की आवाजाही कुछ ज्यादा ही रहती है। लेकिन रेलवे लाईन पर जानवर मरा होने से उठने वाली र्दुगंध से को काफी परेशानी हो रही है। कहने को तो मीरजापुर रेलवे स्टेशन उच्चश्रेणी का रेलवे स्टेशन है, लेकिन बात करे साफ सफाई की तो यहां लोगों को नाक बंद करने को विवश होना पड़ जाता है। स्टेशन से लगे रेलवे ट्रैक की सफाई न होने खासकर के किसी मवेशी आदि के मर कट जाने पर भी उसे हटाने से परहेज किया जाता है। जिससे स्टेशन सहित आसपास का वातावरण र्दुगंध से भर उठता है। तीन नंबर की स्थिति तो सबसे नारकीय हो उठी है जिससे इधर से गुजरने वाले यात्रियों का बुरा हो उठता है। मजे की बात है भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दावे और प्रचार तो खूब किये जा रहे हैं लेकिन मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर केन्द्र सरकार के स्वच्छता अभियान का कोई असर होता नहीं दिखलाई दे रहा है।
मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर कुत्ता शव पड़ा होने से उससे उठने वाली र्दुगंध के मारे यात्रियों का बुरा हाल हो रहा है। मजे कि बात है समीप में ही जीआरपी व आरपीएफ का थाना भी मौजूद है। बावजूद इसके उक्त स्थान की सफाई न होने से यात्रियों को नाक व मुंह बंद कर बैठना पड़ रहा है। बताते चले कि किसी गाड़ी की चपेट में आ जाने से प्लेटफार्म संख्या तीन पर एक कुत्ता मरा पड़ा हुआ है जिसे हटाने तक की जहकत नहीं उठाई गई है। ऐसी सूरत में इधर से गुजरा भारी हो रहा है। तीन प्लेटफार्म से इलाहाबाद, कानपुर सहित दिल्ली आदि के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग यात्रा करते है ऐसे में इस प्लेटफार्म पर यात्रियों की आवाजाही कुछ ज्यादा ही रहती है। लेकिन रेलवे लाईन पर जानवर मरा होने से उठने वाली र्दुगंध से को काफी परेशानी हो रही है। कहने को तो मीरजापुर रेलवे स्टेशन उच्चश्रेणी का रेलवे स्टेशन है, लेकिन बात करे साफ सफाई की तो यहां लोगों को नाक बंद करने को विवश होना पड़ जाता है। स्टेशन से लगे रेलवे ट्रैक की सफाई न होने खासकर के किसी मवेशी आदि के मर कट जाने पर भी उसे हटाने से परहेज किया जाता है। जिससे स्टेशन सहित आसपास का वातावरण र्दुगंध से भर उठता है। तीन नंबर की स्थिति तो सबसे नारकीय हो उठी है जिससे इधर से गुजरने वाले यात्रियों का बुरा हो उठता है। मजे की बात है भारत सरकार द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए दावे और प्रचार तो खूब किये जा रहे हैं लेकिन मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर केन्द्र सरकार के स्वच्छता अभियान का कोई असर होता नहीं दिखलाई दे रहा है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook