वाराणसी। आज तेजतर्रार रामनगर थानाध्यक्ष श्री विवेक कुमार श्रीवास्तव मय हमराह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली श्री बृजनंदन राय के आदेशानुसार मु0अ0सं0 - 445/ 17 धारा-394 IPC में वांछित संदिग्ध अभियुक्तों की तलाश में व्यस्त थे तथा इस घटना को रामनगर पुलिस द्वारा चुनौती के रूप में लिया गया, तथा अभियुक्तों की सुरागरसी हेतु क्षेत्र में लगे हुए थे कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि दशाश्वमेध घाट के सामने रेती पर थाना क्षेत्र के कुछ लड़के मौजूद है जो महिलाओं से छिनैती करने का कार्य करते हैं कि सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष रामनगर मय हमराहियान फोर्स को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंच गये, जहां तीन लड़के गंगा नदी के रेती पर बैठे मिले जिनसे नाम पता पूछा गया तो बताने में हड़बड़ा रहे थे व संदिग्ध प्रतीत हो रहे थे संदिग्धता के आधार पर इनकी फोटो लेकर मुकदमा उपरोक्त की वादिनी को दिखाया गया तो वादिनी द्वारा इनकी पहचान कर ली गयी तथा बताया कि उपरोक्त घटना में यही लड़के शामिल थे कि तीनों अभियुक्तो को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया ।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तो ने अपना नाम पता रमेश यादव पुत्र रामाश्रय यादव उर्फ पकाऊ निवासी कटेसर थाना मुगलसराय , चन्दौली, पिंकल यादव उर्फ रामप्रसाद यादव पुत्र रामसरन यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय , चन्दौली, वीरन यादव पुत्र छेदी यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय , चन्दौली बताया गया।
वहीं पकड़े गए लोगो पर मु0अ0सं0 445/17 धारा 394/411 IPC दर्ज किया गया साथ ही पकड़े गए बदमाशो के पास से 2000/- रूपये (500 के 04 नोट तीन अभियुक्तों से ) बरामद किया गया।
बदमाशो को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामनगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, का0 मुकेश कुमार सिंह, का0 विरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।
वहीं घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि हम तीनों ने 16.12.17 की शाम विदेशी महिला से मारपीट करके 2000/-रूपया लूट लिये थे इस प्रकार अपना जुर्म स्वीकार किये।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तो ने अपना नाम पता रमेश यादव पुत्र रामाश्रय यादव उर्फ पकाऊ निवासी कटेसर थाना मुगलसराय , चन्दौली, पिंकल यादव उर्फ रामप्रसाद यादव पुत्र रामसरन यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय , चन्दौली, वीरन यादव पुत्र छेदी यादव निवासी कटेसर थाना मुगलसराय , चन्दौली बताया गया।
वहीं पकड़े गए लोगो पर मु0अ0सं0 445/17 धारा 394/411 IPC दर्ज किया गया साथ ही पकड़े गए बदमाशो के पास से 2000/- रूपये (500 के 04 नोट तीन अभियुक्तों से ) बरामद किया गया।
बदमाशो को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष रामनगर विवेक कुमार श्रीवास्तव, का0 मुकेश कुमार सिंह, का0 विरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।
वहीं घटना के सम्बन्ध में अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों ने बताया कि हम तीनों ने 16.12.17 की शाम विदेशी महिला से मारपीट करके 2000/-रूपया लूट लिये थे इस प्रकार अपना जुर्म स्वीकार किये।
Post a Comment
Blogger Facebook