Ads (728x90)

-सराहना तो जन्म ही लेती है योग्य व्यक्त्तित्व के लिए

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्व विद्यालय के 21 वंे दीक्षान्त समारोह में अमित कुमार त्रिपाठी को स्वर्ण पदक आचार्य एमए हेतु प्रदान कर महामहित राज्यपाल उत्तर प्रदेश रामनाईक उन्हें सम्मानित किया है। जिनके सम्मान से लोगों में हर्ष है। अमित की काबिलियत ने उसके परिवार, उसके विद्यालय मानवेन्द्र सिंह सुमन महाविद्यालय, को जहां गौरान्वित किया है वहीं उनके परिजनों सहित उनके शुभचिंतों में भी प्रसन्नता देखी जा रही है। उनके इस लगन और मेहनत की भूरि -भूरि जहां प्रसंशा हो रही है। बताते चले कि कुशाग्र बुद्वि के अमित का झुकाव प्रारंभ से ही उच्च शिक्षा के साथ-साथ अधिकारी बनने की रही है। जिन्हें राज्यपाल के हाथों सम्मानित किये जाने से उनके उत्साह को जहां बल मिला है वहीं विजय शंकर श्रीवास्तव, तारिक, संतोष कुमार आदि ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

Blogger