सिवनी,हिन्दुस्तान की आवाज, सांकेत जैन
घंसौर नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी राकेश जैन के घर उस समय मातम पसर गया जब उन्हें मालूम हुआ कि उनकी बहू श्रीमति कल्पना जैन पति रत्नेश जैन(हानि) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।इनके तीन मासूम छोटे छोटे बच्चे भी हैं। हालांकि आत्म हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है । जबकि घंसौर पुलिस मामले की शुक्ष्मता से जांच कर रही है ।
यह पूरी घटना सुबह तड़के लगभग 7.30 की है ।जब राकेश जैन की बहू घर पर अकेली थी और बाकी सभी लोग अपने अपने कामों से घर से बाहर थे इसी दौरान श्री मति कल्पना जैन ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मौके से खबर लगने पर घरवालों ने घर का रुख किया जहाँ बहु को फंदे में लटके पाया फिर तत्काल पुलिस को खबर दी गई । घंसौर पुलिस ने घटनास्थल मे पहुँचकर जाँच प्रारंभ की । साथ ही मर्ग कायम कर पार्थिव शरीर को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया गया । एवं पुलिस ने पंचनामा बनाकर पार्थिव शरीर परिवार जनों को सोंप दिया ।अंत में श्रीमति कल्पना जैन के पार्थिव शरीर को पंचतत्वों में विलीन कर दिया गया । अंतिम यात्रा में श्री मति कल्पना मायके पक्ष के लोगों ने हिस्सा लिया जबकि पूरे नगर में इस मामले को लेकर गमगीन स्थिति रही।
घंसौर नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी राकेश जैन के घर उस समय मातम पसर गया जब उन्हें मालूम हुआ कि उनकी बहू श्रीमति कल्पना जैन पति रत्नेश जैन(हानि) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।इनके तीन मासूम छोटे छोटे बच्चे भी हैं। हालांकि आत्म हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है । जबकि घंसौर पुलिस मामले की शुक्ष्मता से जांच कर रही है ।
यह पूरी घटना सुबह तड़के लगभग 7.30 की है ।जब राकेश जैन की बहू घर पर अकेली थी और बाकी सभी लोग अपने अपने कामों से घर से बाहर थे इसी दौरान श्री मति कल्पना जैन ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली मौके से खबर लगने पर घरवालों ने घर का रुख किया जहाँ बहु को फंदे में लटके पाया फिर तत्काल पुलिस को खबर दी गई । घंसौर पुलिस ने घटनास्थल मे पहुँचकर जाँच प्रारंभ की । साथ ही मर्ग कायम कर पार्थिव शरीर को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया गया । एवं पुलिस ने पंचनामा बनाकर पार्थिव शरीर परिवार जनों को सोंप दिया ।अंत में श्रीमति कल्पना जैन के पार्थिव शरीर को पंचतत्वों में विलीन कर दिया गया । अंतिम यात्रा में श्री मति कल्पना मायके पक्ष के लोगों ने हिस्सा लिया जबकि पूरे नगर में इस मामले को लेकर गमगीन स्थिति रही।
Post a Comment
Blogger Facebook