Ads (728x90)

-ग्राम सभा रजौली की सड़क पर चलना हुआ दूभर, जनप्रतिनिधि बने उदासीन

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। जिले के नरायनपुर विकास खंड़ क्षेत्र के ग्राम सभा रजौली की सड़के नालियां बन चुकी है जिससे लोगों का जीवन नारकीय हो उठा है। लोगों को आवागमन में परेशानी तो हो ही रही है, अक्सर लोग गिरकर चोटिल भी हुआ करते हैं। ग्राम प्रधान की उदासीनता और धांधली का आलम ये है नालिया टूट-फुट कर बिखर गई है जहां पुरे ग्राम सभा का गन्दा पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर बहते गंदे पानी से सड़क पर जलजमाव होने के साथ उससे उठने वाली बदबू से लोगों का सांस लेना मुश्किल होने लगा है। गंदगी के मारे आस पास के लोगो का जीना मुहाल हो गया है। और तो और इससे संक्रामक बीमारियों के भी फैलने ाक अंदेशा प्रबल हो उठा है। बता दे कि इसी मार्ग से 15 ग्रामसभाओं के लोगंो का आना जाना होता है जो एक प्रमुख रास्ता भी है। लेकिन ग्राम प्रधान की लापरवाही और उदासीनता के कारण मार्ग को बनवाने को कौन कहे इधर झांकने तक की फुर्सत उनकों नहीं है जो घोर चिंता का विषय बना हुआ है। आसपास के लोगों का आरोप है कि ग्राम प्रधान से बार बार शिकायत किए जाने के बाबजूद कोई कार्रवाही नहंीं की जा रही है। जिससे ग्राम सभा के लोगों का उक्त मार्ग पर चलना मुश्किल हो गया है। इस बारे में लगातार अधिकारियों और ग्राम प्रधान से शिकायत किए जाने बाबजूद भी विगत पांच सालो से समस्या का निस्तारण नही हो पाया है जिसके कारण आस पास के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। क्षेत्र के सपनेश पटेल, संतोष सिंह, मनोज सिंह, बबलू पटेल, अंकित सिंह, मुन्ना सिंह, जमुना प्रसाद सिंह गुड्डू  आदि समस्त ने मांर्ग के मरम्मत की मांग की है।
थाना प्रभारी जिगना ने शांति व्यवस्था में मांगा सहयोग 
मीरजापुर। जिगना थाना प्रभारी विवेकानंद उपाध्याय ने प्रधानों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति और अमन चैन स्थापति करने में ससहयोग मांगा है। इस दौरान उन्होंने अपने सुझाव के साथ-साथ ग्राम प्रधानों से भी सुझाव मांगा उन्होंने प्रधान जनों से अपील किया कि आप लोग हमारा सहयोग करें मैं आपके सहयोग के लिए चैबीसों घंटे तैयार हूं। कहा क्षेत्र में कहीं भी कोई भी अप्रिय चीज या घटना दुर्घटना होती है तो आप लोग गांव के मुखिया हैं हमें तुरंत सूचित करें तथा अपने अपने गांव में बच्चों की एक टीम गठित करें जो सीधे थाना अध्यक्ष से जुड़े रहें और असामाजिक कार्यों को पुलिस तक देने का कार्य करे ताकि अपराध नियंत्रण पर प्रभारी कार्रवाही की जा सके।

Post a Comment

Blogger