भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। पंचायत समिति भिवंडी द्वारा भिवंडी तालुका अंतर विद्यालयीन तैंतालीसवें विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन समदिया हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज में किया गया। जिस में तालुका के सभी माध्यम के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और साइंस प्रोजेक्ट और टीचिंग ऐड प्रस्तुत किये।रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज द्वारा कुल पांच प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए जिन में दो सेकंडरी सेक्शन से,एक लेबोरेटरी का,एक लोकसंख्या सेक्शन से तथा एक टीचिंग ऐड प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया। हर्ष का विषय है की रईस ज्यु कालेज की शिक्षिका सुमैय्या अंसारी द्वारा प्रस्तुत टीचिंग ऐड "वैलेन्सी कैटेलॉग"को दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। बता दें कि उक्त टीचिंग ऐड की सहायता से रसायनशास्त्र का अध्यापन सरल हो जाता है। पुरस्कृत अध्यापिका को इटली से आए सइंस्टिस्ट डॉ. आसिफ मनियार के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया।इस सराहनीय सफलता पर के.एम.ई.सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक पटेल,चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदु,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी, सुपरवाइज़र्स आमिर सिद्दीक़ी,महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख और समस्त स्टॉफ की ओर से पुरस्कृत अध्यापिका को बधाई दी गई ।
भिवंडी। पंचायत समिति भिवंडी द्वारा भिवंडी तालुका अंतर विद्यालयीन तैंतालीसवें विज्ञानं प्रदर्शनी का आयोजन समदिया हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज में किया गया। जिस में तालुका के सभी माध्यम के विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और साइंस प्रोजेक्ट और टीचिंग ऐड प्रस्तुत किये।रईस हाई स्कूल एंड ज्यु कालेज द्वारा कुल पांच प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गए जिन में दो सेकंडरी सेक्शन से,एक लेबोरेटरी का,एक लोकसंख्या सेक्शन से तथा एक टीचिंग ऐड प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया। हर्ष का विषय है की रईस ज्यु कालेज की शिक्षिका सुमैय्या अंसारी द्वारा प्रस्तुत टीचिंग ऐड "वैलेन्सी कैटेलॉग"को दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ। बता दें कि उक्त टीचिंग ऐड की सहायता से रसायनशास्त्र का अध्यापन सरल हो जाता है। पुरस्कृत अध्यापिका को इटली से आए सइंस्टिस्ट डॉ. आसिफ मनियार के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया।इस सराहनीय सफलता पर के.एम.ई.सोसायटी के सचिव डॉ मुसद्दिक पटेल,चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,सहायक मुख्याध्यापक मुख्लिस मदु,उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी, सुपरवाइज़र्स आमिर सिद्दीक़ी,महमूद बरकती,फिरोज़ुद्दीन शेख और समस्त स्टॉफ की ओर से पुरस्कृत अध्यापिका को बधाई दी गई ।
Post a Comment
Blogger Facebook