Ads (728x90)

-बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पांच बच्चों का जन्म दिवस मनाये जाने के साथ गर्भवती महिलाओं की की गयी गोदभराई
-दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन करते, बच्चों का जन्म दिवस एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई के बाद विभागों द्वारा लगाये गए स्टालों का अवलोकन करते जिलाधिकारी

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। बाल विकास सेवा पुष्टाहार विभाग द्वारा बुधवार को विकास भवन परिसर में शबरी संकल्प अभियान के अन्र्तगत कुपोषण को जड से मिटाने के लिए मनाया गया जिसका उदघाटन जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात आंगनबाडी में शिक्षा प्राप्त करने वाले व जिलाधिकारी के गोद लिए गांव बहादुरपुर उज्जैना के बच्चों का जन्म दिवस मनाये जाने के साथ कुपोषण तथा नौनिहाल बच्चों की देखभाल से संम्बन्धित विशेष जानकारी उपस्थित लोगों को उपलब्ध कराये जाने के साथ लगाये गये स्टालों का अबलोकन जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अबधेश बहादुर सिंह द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कुपोषण पखवाडा का फीता काट कर व दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन करते हुए कहा कि कुपोषण को जनपद से जड से मिटाना है जिसमें सभी का सहयोग विना इसको समाप्त करना सम्भव नहीं है। उन्होने कहा कि कुपोषण से बच्चे को बचाने के लिए मां को छः माह तक अपना दूध पिलाना चाहिए इससे बच्चा स्वस्थ होता है और उसके शरीर की वृद्वि भी अच्छे तरीके से हो पाती है। उन्होने आंगनबाडी व अभिभावकों से आवहन किया कि वह आंगनबाडी केन्द्रों पर अपने बच्चों का पंजीकरण कराकर बच्चों का टीकाकरण करयें और पोषाहार भी प्राप्त करें जिससे बच्चा स्वस्थ रह सके। जिलाधिकारी ने आंगनबाडी विभाग द्वारा कुपोषण से बचाव व टीकाकरण के लगाये गये स्टालों का अवलोकन करते हुए आंगनबाडी केन्द्रों के पांच बच्चों का जन्म दिवस मनाते हुए पोषाहार से बनाये गये व्यंजनों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी और साथ ही उन्हे पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया जिसके लिए कुपोषण से कैसे बचें उससे सम्बन्धित जानकारी से अवगत कराने के लिए पम्पलेट का वितरण भी किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती व धात्री महिलाऐं अपना पंजीकरण करायें और साथ ही मातृ एवं शिशु सुरक्षा कार्ड भी बनवायें जिन्हें आगनबाडी केन्द्र से पोषाहार प्राप्त होगा प्रत्येक माह की पंाच व पन्द्रह व पच्चीस तारीख को बचपन दिवस, ममता दिवस व लाडली दिवस मनाया जाता है जिसमें प्रतिभाग करें शवरी संकल्प अभियान का उददेश्य है कि जनपद को कुपोषण से मुक्त कराना है जिसके लिए पूरी जानकारी प्राप्त किया जाना आवश्यक है। मुख्य विकास अधिकारी अबधेश बहादुर सिंह ने बताया कि जनपद में कुपोषण व अतिकुपोषण से प्रभावित बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है जिससे उन्हें सुविघायें दिलाये जाने के साथ समुचित उपचार कराकर कुपोषण से बचाया जा सके। जिला उद्यान अधिकारी मनोज कुमार चतुर्वेदी ने अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी विस्तार से दी। जिला पंचायत राज अधिकारी इन्द्र पाल सोनकर ने स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई के साथ उनसे होने वाली हानियों के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, निर्मला गौतम, छाया कटियार सहित मुख्य सेविका, आंगनबाडी, सहायिका सहित अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger