Ads (728x90)

-अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन शीघ्र समस्याओं का होगा निराकरण

थानेदार को निर्देश देते एसपी, मंचाशीन अधिकारी व मौजूद ग्रामीण

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद के थाना इन्द्रगढ का निरीक्षण करते हुए थाना परिसर में मौजूद मेस, साफ-सफाई, रिकार्ड रूम आदि का गहनता से निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभिलेखों का रख-रखाव दुरूस्त रखने के साथ थाना परिसर में विशेष साफ-सफाई बनाये रखी जाये।

पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ थाना इन्द्रगढ के निरीक्षण के दौरान मेस का निरीक्षण करते हुए बनाये जाने वाले भोजन की व्यवस्था को परखा व थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए विशेष साफ-सफाई बनाये रखे जाने के निर्देश दिए इसके उपरान्त उन्होने अभिलेखों का निरीक्षण किया जिन्हें व्यवस्थित ढंग से रखे जाने के निर्देश दिए इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ने अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह उपजिलाधिकारी तिर्वा व विद्युत अधिषाशी अभियंता के साथ थाना इन्द्रगढ के ग्राम जुलेठी में ग्रामीणों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुना जिसमें अधिकांश शिकायतें बिजली, पानी व शौचालय से संबन्धित रही। उन्होने उपस्थित अधिकारियों से शिकायत सुनने के पश्चात निराकरण की बात कही इसके अलावा उन्होने पुलिस से संबन्धित समस्याओं पर भी जिक्र किया किन्तु किसी भी ग्रामीण द्वारा कोई भी शिकायत नहीं बताई गयी। अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लिया गया है जिसका निराकरण शीघ्र कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर अनेको ग्रामीण मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger