Ads (728x90)

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। नगर निकाय चुनाव संम्पन्न होने के उपरान्त अब टिकट वितरण को लेकर सपा, बसपा, भाजपा में कार्यकर्ता व पदाधिकारी खुलकर बोलने लगे है जिनका कहना है कि प्रदेश नेतृत्व ने बिना जमीनी हकीकत को जाने ही टिकट वितरण कर दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि जीती हुई सीटे भी हाथ से फिसल गयी इसमें सबसे अधिक नुकसान रहा समाजवादी पार्टी का तो वहीं निकाय चुनाव में बहुजन समाजपार्टी को संजीवनी मिल गयी है। समाजवादी पार्टी सदर सीट से जयकुमार तिवारी को सपा ने अधिकृत प्रत्याशी बनाकर टिकट दिया टिकट को लेकर मुसलिम नेताओं ने शुरूआत से ही बगाबती सुर अपनाये जाने शुरू कर दिये जिनको मनाने के लिए काफी प्रयास किए गए परन्तु पार्टी से बगाबत कर चुनाव लडे मो0 हाजी रहीस के कारण समाजवादी पार्टी को यह सीट खोनी पडी। कन्नौज पालिका में भाजपा की टिकट के लिए कई नामों पर आखिरी समय तक प्रयास किए गए अन्त तक जब कोई ठोस बात न बन सकी तब नगर अध्यक्ष विक्रम ़ित्रपाठी को भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशी अध्यक्ष पद का बनाया जो नगर की जनता पर अधिक कुछ अपना असर नहीं दिखा सके और जनता ने उन्हें नकार दिया और बागी बनकर चुनाव लडे शैलेन्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम ने एतिहासिक जीत दर्ज कराली इसी तरह तिर्वा नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद गुप्ता की पत्नी मीरा गुप्ता की किश्मत का सितारा बुलंद हुआ और वह तीसरी बार अध्यक्ष बनने में कामयाब रहीं बहुजन समाज पार्टी ने पहले टिकट सरला तिवारी को दिया लेकिन बाद में टिकट में बदलाव कर दिया इसके चलते सरला तिवारी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडी और उन्होंने बसपा प्रत्याशी महजबीन से अधिक मत हासिल किए। गुरसहायगंज नगर पालिका से टिकट मांग रहे धीरेन्द्र आर्य को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया जिन्होंने पार्टी से बगाबत कर बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया जिन्हंे बसपा ने प्रत्याशी बनाया और उन्होंने शांनदार जीत हासिल की। तालगा्रम नगर पंचायत में निवर्तमान चेयरमैन दिनेश यादव की भाभी कुशमा यादव को भी टिकट नहीं दी गयी जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड कर जीत हासिल की इसी तरह छिबरामऊ सीट पर पूर्व अध्यक्ष सुभाना रफी को टिकट न देकर सपा ने कामरान को प्रत्याशी बनाया और बाद में टिकट काट कर रहीस को दे दिया जिससे सपा को अपनी यहां भी सीट खोनी पडी।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger