Ads (728x90)

गंरसहायगंज में धीरेन्द्र आर्य व तिर्वा नगर पंचायत में चेयरमैन बनी मीरा गुप्ता
-जनपद में शांति पूर्ण ढंग से संम्पन्न हुई मतगणना

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

मतगणना स्थल का निरीक्षण करते जिलाधिकारी व पुलिस  अधीक्षक, मतगणना स्थल पर जाते कर्मी, मतगणना करते कर्मचारी, सदर पालिका के विजयी प्रत्याशी वंदेमातरम व गुरसहायगंज पालिका के विजयी प्रत्याशी धीरेन्द्र आर्य
कन्नौज। नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बाद राजनैतिक पार्टियों को गर्त में ले जाकर निर्दलीय प्रत्याशी वंदेमातरम ने इंकलाबीं परिचम लहराते हुए नगरपालिका सदर से अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया इसी तरह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धीरेन्द्र आर्य ने अपने प्रतिदुंदी अशोक गुप्ता को हराकर चुनाव जीत लिया। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस ने परिंदो को भी पर नहीं मारने दिया मतगणना अपने निरार्धारित समय से शुरू होने के बाद शाम 6ः30 बजे सदर पालिका से शैले’न्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम व गुरसहायगंज पालिका से अध्यक्ष पद के लिए विजयी हुए प्रत्याशियों को और इनके साथ सभासदों को प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ संम्पन्न हुई।
ज्ञातव्य हो कि जनपद में नगर पालिका परिषद के चुनाव 29 नबंम्वर को कराये गये थे शुक्रवार को नगर के राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर सरायघाघ में प्रातः 8 बजे से शुरू हुई मतगणना की प्रक्रिया अपने सुस्त चाल में चली जहां भारी भरकम पुलिस बल तैनात होने के कारण परिंदा भी पर नहीं मार पा रहा था मतगणना स्थल पर मतगणना कर्मियों के साथ अध्यक्ष व सभासद के प्रत्याशी अपने अभिकर्ताओं के साथ मौजूद रहे। मतगणना 6 चक्रो में संम्पन्न कराई गई शुरूआती दौर से ही शैलेन्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम सब पर हाबी रहे जो अन्त तक अपनी बढत को बनाये रखने में सफल रहे जिन्होने अंतिम दौर की गणना के बाद अपने निकटतम प्रतिदुंदी हाजी मो0 रहीस को 4245 वोटो से करारी सिकस्त देकर पराजित किया तो वहीं गुरसहायगंज पालिका से चुनाव लड रहे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धीरेन्द्र आर्य ने भी अपने बढत को कायम रखते हुए 6079 मत प्राप्त कर अपने प्रतिदुंदी अशोक गुप्ता 1729 मतो से पराजित किया। नगर पालिका के 6 चक्रो में संम्पन्न कराई गई गणना में प्रथम चक्र में वंदेमातरम केा हाजी रहीस के 1183 मतो के अपेक्षा 2853 मत प्राप्त हुए तो वहीं समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कांग्रेस पार्टी व आम आदमी पार्टी के साथ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड रहे मुन्ना भइया सभी हासिये पर आ गए वंदेमातरम ने प्रथम चक्र में बढत बनाते हुए आखिरी चक्र तक अपनी बढत का सिलसिला कायम रखा जिन्होने अंतिम दौर में 13245 मत प्राप्त किए तो वहीं हाजी रहीस ने 9702 मत प्राप्त किए जिन्हंे वंदेमातरम ने 4245 मतो के अन्तर से चुनाव हरा दिया इसी तरह धीरेन्द्र आर्य ने अशोक गुप्ता को चुनाव हराकर गुरसहायगंज पालिका पर अपना कब्जा कायम किया मतगणना स्थल पर शांति के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनी रही। जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश प्रसाद, पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर मानीटरिंग करने के साथ बराबर भ्रमण करते रहे मतगणना शांति पूर्ण संम्पन्न होने के बाद जहां जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली तो वहीं कन्नौज व गुरसहायगंज में विजयी प्रत्याशियों के समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे के साथ आतिशबाजी छुडाकर जश्न मनाया। इसी तरह तिर्वा नगर पंचायत में हुए चुनाव के बाद हुई मतगणना में मीरा गुप्ता ने अपनी बढत को बनाये रखने के साथ आखिरी तक अपने प्रतिदुंदियों को आगे नहीं निकलने दिया और देर शाम मीरा गुप्ता को विजयी घोषित किया गया। तिर्वा में भी जश्न का माहौल चलता रहा इस तरह से सदर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र अग्निहोत्री वंदेमातरम, तिर्वा नगर पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी मीरा गुप्ता व गुरसहायगंज पालिका में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी धीरेन्द्र आर्य की ताजपोशी हुई
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger