भिवंडी। भिवंडी तालुका के ३८ - शेलार जिला परिषद गट व ७५ - शेलार एवं ७६ -कोलिवली इन दोनों पंचायत समिति गण सहित तीनों स्थानों में भाजपा भारी मतों से मारी बाजी और शिवसेना उम्मीदवारों को पराजित किया। परिणामस्वरूप तालुका में पुन: एक बार फिर भाजपा की पकड मजबूत होने लगी है। भाजपा के सांसद कपिल पाटिल ने उक्त परिणाम घोषित होने पर समाधान व्यक्त किया है।उक्त विजय से ठाणे जिला परिषद व भिवंडी पंचायत समिति पर भाजपा की सत्ता स्थापित करने के लिए भाजपा वरिष्ठ स्तर पर प्रयास शुरु कर दी है।इसलिए सत्ता के लिए शिवसेना ,भाजपा में जोरदार रस्साकशी शुरू हो गई है। भिवंडी जि.प.व पंचायत समिति सार्वजनिक चुनाव हेतु १३ दिसंबर को मतदान हूआ था।परंतु उस समय चुनाव यंत्रणा की लापरवाही के कारण कोलिवली मतदार केंद्र की सूची में गडबडी होने की पुष्टि होने के बाद राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार यहां के मतदान को रोक कर सभी गट की मतगणना व घोषणा स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद चुनाव आयोग के आदेशानुसार ठाणे जिलाधिकारी डॉ.महेंद्र कल्याणकर ने कोलिवली मतदान केंद्र पर २६ दिसंबर को मतदान कराने का निर्देश दिया था। जिसके अनुसार मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई थी। उक्त चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह शहर के वरालदेवी माता मंगल सभागृह में निवडी निर्णय अधिकारी शिवाजी पाटिल की उपस्थिति में ली गई।उक्त चुनाव की मतगणना में ३८ - शेलार गट से भाजपा के अरुण तुकाराम भोईर को( ४५८३ मत ) प्राप्त हुए और शिवसेना के ज्ञानेश्वर किसन भोईर को( ३१७२ मत )पर ही संतोष करना पड़ा जिसमें १४११ मतों से भाजपा उम्मीदवार विजयी हुए तथा ७५ शेलार गण से भाजपा की अविता यशवंत भोईर को( १७३५ मत )मिले और रिपाई ( एस ) पार्टी के उम्मीदवार नीलम आकाश सालुंखे को ( १३९२ मत ) इस प्रकार इन्होने ३४३ मतों से पराजित किया।इसी प्रकार ७६ - कोलिवली गण से भाजपा के गंगाराम गणपत उगले २९३३ मत प्राप्त कर विजयी हुए हैं । इनके प्रतिस्पर्धी शिवसेना उम्मीदवार गुरुनाथ सुभाष म्हसकर को( १८०० मत) मिले हैं इन्होंने ११३३ मतों से पराजित किया है। उक्त अवसर पर चुनाव परिणाम घोषित होते ही भाजपा के युवा नेता घनश्याम भोईर ,संदीप पाटिल आदि सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर फटाखा फोडकर गुलाल उडाते हुए खुशी मनाई। गौरतलब है कि ठाणे जिला परिषद व भिवंडी पंचायत समिति पर सत्ता स्थापित करने के लिए शिवसेना नेता तथा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी प्रतिष्ठा दाव पर लगा रखी है।परंतु शेलार गट व गण की घोषणा से तालुका में भाजपा आगे है। शेलार गट शिवसेना का किला के रूप में पहचाना जाता है परंतु भाजपा उम्मीदवारों ने उक्त चुनाव में जोरदार बाजी मार कर शिवसेना को मात कर दिया है। बतादें कि उक्त क्षेत्र में भारी संख्या में उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों के लोग भारी संख्या में सपरिवार रहते हैं इसीलिए इस क्षेत्र को पर प्रांतीयों के वर्चस्व वाला क्षेत्र माना जाता है, जो मतदार भी है जो भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर भारतीय मोर्चा भिवंडी शहर मनोज सिंह ठाकुर की अगुवाई में एक मत होकर भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए मतदान किया। उक्त तीनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के विजयी होने पर भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, मनोज सिंह ठाकुर तथा ऊं साई मित्र मंडल के अध्यक्ष संजय दूबे व मिथिलेश ठाकुर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया है । ज्ञात हो कि भिवंडी तालुका के जिला परिषद के २१ स्थानों में से भाजपा ८,शिवसेना १० ,काँग्रेस १,राष्ट्रवादी २ तथा भिवंडी पंचायत समिति के ४२ स्थानों में से शिवसेना १९ ,भाजपा १८ ,काँग्रेस २,राष्ट्रवादी काँग्रेस २ ,मनसे १, इस प्रकार समी पार्टियों के विजयी उम्मीदवारों की संख्या है।
भिवंडी के जिला परिषद शेलार गट व पंचायत समिति गण में भाजपा विजयी, भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त।
भिवंडी। भिवंडी तालुका के ३८ - शेलार जिला परिषद गट व ७५ - शेलार एवं ७६ -कोलिवली इन दोनों पंचायत समिति गण सहित तीनों स्थानों में भाजपा भारी मतों से मारी बाजी और शिवसेना उम्मीदवारों को पराजित किया। परिणामस्वरूप तालुका में पुन: एक बार फिर भाजपा की पकड मजबूत होने लगी है। भाजपा के सांसद कपिल पाटिल ने उक्त परिणाम घोषित होने पर समाधान व्यक्त किया है।उक्त विजय से ठाणे जिला परिषद व भिवंडी पंचायत समिति पर भाजपा की सत्ता स्थापित करने के लिए भाजपा वरिष्ठ स्तर पर प्रयास शुरु कर दी है।इसलिए सत्ता के लिए शिवसेना ,भाजपा में जोरदार रस्साकशी शुरू हो गई है। भिवंडी जि.प.व पंचायत समिति सार्वजनिक चुनाव हेतु १३ दिसंबर को मतदान हूआ था।परंतु उस समय चुनाव यंत्रणा की लापरवाही के कारण कोलिवली मतदार केंद्र की सूची में गडबडी होने की पुष्टि होने के बाद राज्य चुनाव आयोग के आदेशानुसार यहां के मतदान को रोक कर सभी गट की मतगणना व घोषणा स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद चुनाव आयोग के आदेशानुसार ठाणे जिलाधिकारी डॉ.महेंद्र कल्याणकर ने कोलिवली मतदान केंद्र पर २६ दिसंबर को मतदान कराने का निर्देश दिया था। जिसके अनुसार मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई थी। उक्त चुनाव की मतगणना बुधवार सुबह शहर के वरालदेवी माता मंगल सभागृह में निवडी निर्णय अधिकारी शिवाजी पाटिल की उपस्थिति में ली गई।उक्त चुनाव की मतगणना में ३८ - शेलार गट से भाजपा के अरुण तुकाराम भोईर को( ४५८३ मत ) प्राप्त हुए और शिवसेना के ज्ञानेश्वर किसन भोईर को( ३१७२ मत )पर ही संतोष करना पड़ा जिसमें १४११ मतों से भाजपा उम्मीदवार विजयी हुए तथा ७५ शेलार गण से भाजपा की अविता यशवंत भोईर को( १७३५ मत )मिले और रिपाई ( एस ) पार्टी के उम्मीदवार नीलम आकाश सालुंखे को ( १३९२ मत ) इस प्रकार इन्होने ३४३ मतों से पराजित किया।इसी प्रकार ७६ - कोलिवली गण से भाजपा के गंगाराम गणपत उगले २९३३ मत प्राप्त कर विजयी हुए हैं । इनके प्रतिस्पर्धी शिवसेना उम्मीदवार गुरुनाथ सुभाष म्हसकर को( १८०० मत) मिले हैं इन्होंने ११३३ मतों से पराजित किया है। उक्त अवसर पर चुनाव परिणाम घोषित होते ही भाजपा के युवा नेता घनश्याम भोईर ,संदीप पाटिल आदि सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मतगणना केंद्र के बाहर फटाखा फोडकर गुलाल उडाते हुए खुशी मनाई। गौरतलब है कि ठाणे जिला परिषद व भिवंडी पंचायत समिति पर सत्ता स्थापित करने के लिए शिवसेना नेता तथा पालकमंत्री एकनाथ शिंदे अपनी प्रतिष्ठा दाव पर लगा रखी है।परंतु शेलार गट व गण की घोषणा से तालुका में भाजपा आगे है। शेलार गट शिवसेना का किला के रूप में पहचाना जाता है परंतु भाजपा उम्मीदवारों ने उक्त चुनाव में जोरदार बाजी मार कर शिवसेना को मात कर दिया है। बतादें कि उक्त क्षेत्र में भारी संख्या में उत्तर प्रदेश, बिहार आदि राज्यों के लोग भारी संख्या में सपरिवार रहते हैं इसीलिए इस क्षेत्र को पर प्रांतीयों के वर्चस्व वाला क्षेत्र माना जाता है, जो मतदार भी है जो भाजपा जिलाध्यक्ष उत्तर भारतीय मोर्चा भिवंडी शहर मनोज सिंह ठाकुर की अगुवाई में एक मत होकर भाजपा उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए मतदान किया। उक्त तीनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों के विजयी होने पर भाजपा भिवंडी जिलाध्यक्ष संतोष शेट्टी, मनोज सिंह ठाकुर तथा ऊं साई मित्र मंडल के अध्यक्ष संजय दूबे व मिथिलेश ठाकुर ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया है । ज्ञात हो कि भिवंडी तालुका के जिला परिषद के २१ स्थानों में से भाजपा ८,शिवसेना १० ,काँग्रेस १,राष्ट्रवादी २ तथा भिवंडी पंचायत समिति के ४२ स्थानों में से शिवसेना १९ ,भाजपा १८ ,काँग्रेस २,राष्ट्रवादी काँग्रेस २ ,मनसे १, इस प्रकार समी पार्टियों के विजयी उम्मीदवारों की संख्या है।
Post a Comment
Blogger Facebook