भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन
भिवंडी। मालेगांव से अतिथि बनकर आने वाले शातिर चोर को भिवंडी एसटी स्थानक से एक प्रवासी से पैसा चोरी करते हुए रंगेहाथ पकडकर पुलिस के हवाले किया गया है। निजामपूर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमद बिलाल अंसारी ( ३२ निवासी .शब्बीर नगर,मालेगांव ) नामक चोर एसटी स्थानक में प्रवासियों की भीड का फायदा लेकर मुंबई की ओर जारहे एसटी बस में चढने वाले सौदागर वसंत जाधव ( ४१ ज्योत्स्ना नगर ,नांगाव ) के पैंट के दाहिने जेब से डेढ लाख रूपया नकद लेकर चोर फरार होने की तैयारी कर रहा था। उक्त चोरी प्रकरण जाधव के संज्ञान में आते ही सतर्कता बरतते हुए जाधव ने अन्य प्रवासियों की सहायता से चोर को पकढकर निजामपूर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने उक्त शातिर चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जिसे मा न्यायालय ने दो दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
भिवंडी। मालेगांव से अतिथि बनकर आने वाले शातिर चोर को भिवंडी एसटी स्थानक से एक प्रवासी से पैसा चोरी करते हुए रंगेहाथ पकडकर पुलिस के हवाले किया गया है। निजामपूर पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमद बिलाल अंसारी ( ३२ निवासी .शब्बीर नगर,मालेगांव ) नामक चोर एसटी स्थानक में प्रवासियों की भीड का फायदा लेकर मुंबई की ओर जारहे एसटी बस में चढने वाले सौदागर वसंत जाधव ( ४१ ज्योत्स्ना नगर ,नांगाव ) के पैंट के दाहिने जेब से डेढ लाख रूपया नकद लेकर चोर फरार होने की तैयारी कर रहा था। उक्त चोरी प्रकरण जाधव के संज्ञान में आते ही सतर्कता बरतते हुए जाधव ने अन्य प्रवासियों की सहायता से चोर को पकढकर निजामपूर पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने उक्त शातिर चोर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जिसे मा न्यायालय ने दो दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook