बहराइच, हिंदुस्तान की आवाज़, आर के वर्मा
थाना रुपईडीहा अंतर्गत आने। वाला ग्राम पंचायत अमवा पोखर के कुछ लोगों ने आज गाय की हत्या कर दी किसी तरह गांव के कुछ लोगों ने जब इस ची्ज की पता लगाया तो उन्होंने प्रशासन को सूचना दी थाना रुपईडीहा एस यच वो आलोक राव को जब पता चला तो उन्होंने आनन फानन में अपनी फोर्स के साथ तत्काल प्रभाव से अमवा पोखर पहुंचकर गौहत्या करने वाले को गिरफ्तार किया जिनमें तीन लोग गौ हत्या में सम्मिलित पाए गए जिसमें दो जेंट्स और एक लेडीस है पूछताछ के दौरान पता चला है कि कातिल शमशेर पुत्र अनवर जाबीर पुत्र अमजद अली मैना पुत्री जाबीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है और इस संबंध में वहां के प्रधान अली बहादुर से पूछता चल रही है बाकी के कातिल बहुत जल्द गिरफ्तार होंगे पुलिस ने दावा किया है खबरें जनहित में जारी
थाना रुपईडीहा अंतर्गत आने। वाला ग्राम पंचायत अमवा पोखर के कुछ लोगों ने आज गाय की हत्या कर दी किसी तरह गांव के कुछ लोगों ने जब इस ची्ज की पता लगाया तो उन्होंने प्रशासन को सूचना दी थाना रुपईडीहा एस यच वो आलोक राव को जब पता चला तो उन्होंने आनन फानन में अपनी फोर्स के साथ तत्काल प्रभाव से अमवा पोखर पहुंचकर गौहत्या करने वाले को गिरफ्तार किया जिनमें तीन लोग गौ हत्या में सम्मिलित पाए गए जिसमें दो जेंट्स और एक लेडीस है पूछताछ के दौरान पता चला है कि कातिल शमशेर पुत्र अनवर जाबीर पुत्र अमजद अली मैना पुत्री जाबीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है और इस संबंध में वहां के प्रधान अली बहादुर से पूछता चल रही है बाकी के कातिल बहुत जल्द गिरफ्तार होंगे पुलिस ने दावा किया है खबरें जनहित में जारी
Post a Comment
Blogger Facebook