Ads (728x90)

बहराइच, हिंदुस्तान की आवाज, आर के वर्मा

नानपारा बहराइच। कोतवाली नानपारा अंतर्गत आने वाला स्टेशन रायबोझा। पेटोलियम के दौरान पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया कंधई पुत्र प्रसाद निवासी मनसा पुरवा थाना मोतीपुर जिला बहराइच का रहने वाला है रायपुर स्टेशन से आज सुबह नानपारा कोतवाली के दो कांस्टेबल महेश उपाध्याय एवं हरीश चंद्र वर्मा SI सुधीर कुमार शुकला के साथ पेट्रोलियम पर थे स्टेशन की तरफ से पुल पर एक युवक जिसका नाम कंधई पुत्र प्रसाद मनसा पुरवा थाना मोतीपुर का निवासी है दो ट्राली के ट्यूब में शराब को भर कर ले जा रहा था जिसमें भारी मात्रा में शराब पेट्रोलियम के दौरान पुलिस ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए गिरफ्तार कर लिया पूछताछ के दौरान पता चला है यह काफी दिनों से शराब की तस्करी करता था पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है

Post a Comment

Blogger