Ads (728x90)

-कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते ग्रामीण

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से किए जा रहे बालू खनन के साथ मिटटी खनन किए जाने से आक्रोषित ग्रामीणों ने बुधवार को ग्राम प्रधान रेनू कटियार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी के नाम संबोधित एक ज्ञापन अतिरिक्त उपजिलाधिकारी रामदास को दिया।
सदर कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कन्नौज कछोहा के ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान रेनू कटियार के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में कहा कि गाटा सं0 116 में बालू खनन का पटटा दिया गया है परन्तु ठेकेदार द्वारा सदिकापुर व अलियापुर में इसके अतिरिक्त पटटेदारों व भूमिधर किसानों की जमीन से जेसीबी मशीन द्वारा खनन बालू व मिटटी का किया जा रहा है। जिससे काफी गहरे गढढे हो गए है मना करने पर ठेकेदार असलाह के दम पर लडाई झगडा पर उतारू होकर जबरिया खनन कर रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अवैध खनन की जांच कराकर बालू व मिटटी का खनन रोका जाये। इस मौके पर अरविन्द कुमार, रामचन्द्र, अनिल, प्रभूदयाल, रामशंकर, अमर सिंह, रामकिशोर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।



Post a Comment

Blogger