प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव
प्रतापगढ़। के राजा उदय प्रताप सिंह की करोडो की सम्पति कोषागार से हुई रिलीज।डबल लॉकर में 14 सालो तक रखी थी करोडो की सम्पति।जिलाधिकारी के आदेश पर आला अफसरों के समक्ष रिलीज की गयी हीरा-पना और सोने से भरे चार बड़े बॉक्स।2003 मायावती सरकार में छापेमारी के दौरान सीज कराये गए थे राजा उदय प्रताप सिंह के एक करोड़ सात लाख रुपये की सम्पति।14 सालो तक आयकर की जाच में फसी रही करोडो रुपये की सम्पति।पूर्व कैबिनेट मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया के पिता है उदय प्रताप सिंह।कुंडा कोतवाली के बेती कोठी और भदरी कोठी से जब्त की गयी थी करोडो की सम्पति।
Post a Comment
Blogger Facebook