Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी। वज्रेश्वरी देवी का दर्शन करके घर वापस लौटने के समय रास्ते में चालक का संतुलन बिगड़ गया और दुर्घटना घटित हुई जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मृत्यु तथा सहकारी व पैदल चलने वाले गंभीर रूप से जखमी होने की घटना शुक्रवार रात्रि कवाड नाका स्थित घटित हुई है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी राकेश उमय्या चौके ( २७ निवासी . पद्मानगर ) मृत चालक का नाम है तथा सहकारी कैलास सोमा गोईल (२४ ) व पैदल चलने वाले राकेश तुकाराम गुरव ( ३० निवासी . कवाड ) जखमी का नाम है। जखमियों को उपचार हेतु ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत राकेश अपने मित्र कैलास के साथ वज्रेश्वरी देवी का दर्शन करने के लिए गया था . देवी का दर्शन करके दोनों भिवंडी - अंबाडी रोड से मोटरसाइकिल द्वारा घर वापस आरहे थे। जैसे ही कवाड नाका स्थित पहुंचे कि पैदल जारहे राकेश गुरव अचानक रास्ते में आगए और अनियंत्रित मोटरसाइकिल उनको ठोकर मारते हुए नीचे गिर गई जिसमें राकेश चौके को सिर में गंभीर मार लगने से वह बेशुद्ध अवस्था में पडा था उसे स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु उपचार शुरू होने से पूर्व ही उसकी मृत्यु होने की पुष्टि डॉक्टरों ने कर दी। उक्त सडक दुर्घटना का मामला तालुका पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि वी. डी. देशपांडे कर रहे हैं। .
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger