Ads (728x90)

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी

मीरजापुर। गरीबों, असहायों की सेवा से बढ़कर और कोई पुण्य कार्य नहीं है। समाज के दिनहीन, निर्बल आदि की सेवा ही सच्ची प्रभु सेवा है। यह बाते मड़िहान भाजपा विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने शनिवार को अहरौरा नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के गरीब, असहाय जनों के लिए जितना भी हो सकेगा उनके लिए वह तन मन धन से सेवा करने के साथ-साथ उनके लिए सदैव खड़ा रहूंगा। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अदलहाट में समाज के गरीब और निर्बल लोगों की मदद की कड़ी में उनकी बेटियों का विवाह कराने जा रहा हूं जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित होगें। इस दौरान उनके द्वारा सैकड़ों गरीबों में ठंड से बचाव के लिए कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी चुनार अविनाश त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी पीके राय,, अमित पांडेय, संजय श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger