Ads (728x90)

22 जनवरी मे पीपाड सीटी मे हाेगी दीक्षा

राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन 

कस्बे मे मुमुक्षु भाई अंकित जैन नदबई का अभिनन्दन समारोह जुलूस पूर्वक आयाेजित हुआ
इस माैके पर मुमुक्षु भाई अंकित जैन का अभिनन्दन पत्रकार निवास पर बैश्य समाज के महामंत्री अशाेक जैन,पत्रकार जितेंद्र जैन,दिलीप जैन,कांता जैन,सविता जैन, संदीप जैन सहित समाज के प्रतिष्ठित लाेगाे ने मुमुक्षु भाई का बहुमान किया। इससे पूर्व मुमुक्षु भाई अंकित जैन का कस्बे के मुख्य मार्गाे से बरगाेडा निकाला गया कार्यक्रम में मुमुक्षु भाई के माता पिता टीकम चंद जैन,लक्ष्मी जैन,ताऊजी महेश जैन,निर्मला जैन,चाचा नरेश जैन,सुनीता जैन व बुआजी पुष्पा जैन,बहन अर्चना जैन,मीनाक्षी जैन का प्रतिष्ठित लाेगाे के द्वारा बहुमान किया इस माैके पर तारा चंद जैन, बैश्य समाज के मंहामत्री अशाेक जैन पत्रकार, पत्रकार जितेंद्र जैन, दिलीप जैन,संदीप जैन,राधेश्याम खण्डेलवाल,कांता जैन,सराेज जैन,सविता जैन सहित प्रतिष्ठित लाेग मौजूद रहे शासनरक्षक संघहित,चिन्तक,व्यसनमुक्ति के प्रबल प्रेरक आगमज्ञ,परम् पूज्य आचार्य भगवंत 1008 श्री हीराचंदजी म.सा.के मुखरविंद् से 22 जनवरी 2018 मुमुक्षु अकित जैन, मुमुक्षु प्रिति जैन,मुमुक्षु साेनम कटारिया की भागवती दीक्षा का कार्यक्रम 22 जनवरी को पीपाड सिटी मे हाेने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जैन आचार्य श्री हस्तीमल म. सा. का जन्म दिवस 1 जनवरी 2018 काे पीपाड शहर मे ही मनाने का सुखसमाधे विराजने की स्वीकृति के की गई है। मुमुक्षु भाई अंकित जैन का जन्म 12 सितम्बर 1992 को आगरा (उत्तरप्रदेश) मे हुआ । मुमुक्षु भाई मण्डावर जिला दाैसा के मूल निवासी है। मुमुक्षु भाई की शिक्षा स्नातक (बी.ए) है। मुमुक्षु भाई के दादाजी मण्डावर निवासी स्व बैनी प्रसाद व दादी स्व. विधादेवी जैन है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger