Ads (728x90)

उन्नाव, हिन्दुस्तानकीआवज़, मोहित मिश्रा

बोरी खोली तो उसमें एक बच्ची पड़ी मिली। बोरी में भरकर बच्ची को फेंके जाने का शोर सुन ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीणों ने बच्ची को पुलिस के पास पहुंचाया, जिस पर उसे सीएचसी ले जाया गया। आशा ज्योति केंद्र के सदस्यों ने बच्ची को जिला अस्पताल के एसएनसीयू कक्ष में भर्ती कराया है।कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास एक पीपल का पेड़ है। रविवार सुबह गांव के लोग दैनिक क्रिया को निकले थे। जहां पीपल के पेड़ के पास एक झोले में नवजात के रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण झोले के पास पहुंचे तो उसके अंदर से नवजात के रोने की आवाज सुनकर दंग रह गए। झोला खोलने पर उसमें एक बच्ची पड़ी दिखी। झोले में बच्ची के मिलने की चर्चा फैलते ही ग्रामीणों का मजमा इकट्ठा हो गया। मामले की जानकारी ग्राम प्रधान रजोल तिवारी को दी गई। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची बच्ची को सीएचसी ले गई और बाल संरक्षण अधिकारी को मामले की जानकारी दी। सूचना पर बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्र आशा ज्योति केंद्र की सुगमकर्ता रंजना श्रीवास्तव के साथ सीएचसी पहुंचे और बच्ची का हालचाल लेने के बाद उसे जिला अस्पताल के एसएनसीयू कक्ष में भर्ती कराया। वहीं बच्ची फेंके जाने को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं बनी रही। कुछ लोगों ने इसे बिन ब्याही मां की करतूत बताया तो कुछ ने बेटी होने पर उसे फेंकने की बात कही। इससे पहले भी सफीपुर और चकलवंशी में नवजात शिशुओं को पड़ा बरामद किया गया। इन बच्चों को कौन फेंक रहा है यह बात जानने का प्रयास नहीं किया गया, न ही इसके लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई पहल की गई। जांच न होने से यह भी नहीं पता चल पाया कि नवजात से ममता का साया छीनने वाली मां कौन है।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger