Ads (728x90)















-रेलवे लाइन के किनारे घायल पडा ट्रक चालक

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। अवैध बालू खनन की जांच के दौरान एक ट्रक चालक रेलवे लाइन को क्रास कर भागने का प्रयास किया तभी कासगंज से कानपुर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान वह जिंदगी मौत से जूझ रहा है।
घटना के विषय में बताया गया कि जनपद उन्नाव के ग्राम उनवा निवासी 28 वर्षीय ताहिर पुत्र मुन्ना ट्रक से बालू को लखनऊ ले जाने के लिए मानीमऊ कस्बा क्षेत्र के ग्राम दुर्जनापुर घाट पर आया था कि उसी समय सदर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद हसीब, सदर कोतवाली प्रभारी ऐके सिंह दुर्जनापुर घाट के मोड पर अवैध रूप से बालू खनन कर ले जा रहे वाहनों की जांच पडताल में लगे हुए थे। बताया गया कि बालू खनन कर लगभग 14 ट्रक जा रहे थे तभी उक्त ट्रक चालक ने पुलिस से बचने के प्रयास में रेलवे लाइन की तरफ भागने लगा कि उसी बीच कासगंज से कानपुर जाने वाली सवारी गाडी की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे घटना स्थल पर पहंुची पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा





Post a Comment

Blogger