Ads (728x90)

गंदगी का साम्राज्य हाेने से ग्रामीण व दर्शनार्थी काे करना पढ़ रहा परेशानी का समान

सामाजिक सगंठनाे ने समस्या पर की चर्चा


राजगढ़, हिन्दुस्तान की आवाज, अमन जैन 

धाटे भाँवर प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर की जर्जर व गड्डाे वाली सडक जलकुंड तब्दील है। तथा गंदगी का साम्राज्य बना हाेने से सडक दयनीय हालत कई दशकों से दर्शनार्थी के लिए सडक मार्ग परेशानी का सबब बना हुआ है प्राप्त जानकारी अनुसार प्रसिद्ध हनुमान मन्दिर राेड पानी निकासी न हाेने के अभाव में मन्दिर का मुख्य सड़क मार्ग जलकुंड मे तब्दील हाे गया तथा गंदगी का साम्राज्य बना हुआ है। जिससे कई राज्यों से आने वाले दर्शनार्थीयाे निकलना दुर्लभ हाे गया है। वही मुख्य सडक मार्ग पर बने मकानाे मे रहने वाले लाेगाे का जीना दूर्भर हाे गया। मच्छराे का प्रकाेप बढने से माैसमी बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। सत्तर वर्षीय कठूमर निवासी हाल दिल्ली के कैलाश चंद जैन पल्लीवाल ने बताया की धाटे भाँवर मन्दिर जाना हमारे लिए परेशानी से कम नहीं है। सड़क मार्ग से निकलना दुर्लभ हाे रहा है। इस प्रदेश की सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही हैं। वही श्याम नवयुवक मण्डल महामंत्री संदीप जैन ने बताया की बरसात दिनाे मन्दिर जाने वाली सड़क की हालत बदत्तर हाे जाती है। ग्रामीण व दर्शनार्थी आये दिन दुर्घटना का शिकार हाेते है उल्लेखनीय । अरावली पर्वतमाला की श्रृंखला मे बसा प्रसिद्ध धाटे भाँवर हनुमान का मन्दिर कई प्रदेशों के लोगों की आस्था का केन्द्र है। मन्दिर मे शनिवार व मंगलवार को दर्शनार्थीयाे का हुजूम उमड पड़ता है। मन्दिर के मध्य पाटन, भांवर, दांतिया, उदयपुरा, रिगस्पुरा, ढ़हरीन, दांतवाड़, स्थित गांव है | मन्दिर दो पहाड़ियों के बीच स्थित होने के कारण इस मन्दिर का नाम घाटा हनुमान मन्दिर पड़ा । मन्दिर के पास दांतवाड़ धाम है जहां अमावस्या और पूर्णिमा को मेला लगता है हजारों श्रद्धालु परिक्रमा कर मन्नते मांगते है ! मन्दिर से लगभग 750 फुट की ऊंचाई की पहाड़ी पर माँ अन्जना देवी मन्दिर स्थित हैं। जाे सुन्दर और रमणीय स्थान है ज्ञातव्य रहे । प्रदेश मे कई दलाे के जनप्रतिनिधियाे की सरकारे आयी ओर चली गई परन्तु किसी भी सरकार के जनप्रतिनिधियाे ने समस्या से निजात दिलाने की दिशा में जहमत नहीं उठाई । वही मन्दिर के दर्शनार्थी हेतु पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री,देश व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कई प्रदेशों के मुख्य सचिव सहित प्रशासनिक महकमे आलाधिकारी व सांसद तथा विधायक,जिला प्रमुख ,जिला पार्षद, प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि मन्दिर की मन्नाैत माँगने आते रहे हैं । वही राज्य की सूबे की सरकार लाेकसभा उप चुनाव में अपने विकास के वादाे को लेकर जिले मे उपचुनाव लडने जा रही है। वही जमीनी हकीकत कुछ ही नजर आ रही है इधर, सामाजिक सगठंनाे के कार्यकर्ता ने चौपाल व सोशल मीडिया के माध्यम से मन्दिर की सडक मार्ग की व्याप्त समस्या पर चर्चा की सामाजिक कार्यकर्ता ने चर्चा करते हुए कहाँ की जब स्थानीय प्रशासन व जन प्रतिनिधि की ओर मुख्य सड़क मार्ग से पानी निकासी का समाधान नहीं हाेगा तब तक समस्या से निजात मिलना दूर की काैडी हैं इस माैके युवा बैश्य समाज अध्यक्ष जितेंद्र जैन पल्लीवाल,युवा सामाजिक कार्यकर्ता पींकू शर्मा,बंजरग नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष नन्दू शर्मा, श्याम नवयुवक मण्डल अध्यक्ष गुल्लू दुरेजा,युवा अग्रवाल समाज के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल,स्वर्ण समाज के प्रबक्ता ओमप्रकाश साेनी, सहित अनेक लाेग चर्चा मे मौजूद रहे
------------------
पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक मे पिछले 3 बर्षाे से लगातार सडक काे दुरूस्त करने की मांग सार्वजनिक निर्माण विभाग के सामने रखी गई । पीडब्यूडी जेईएन काे अवगत कराने के वाबजूद काम आज तक शुरू नहीं हाे पाया
संजय खीची
प्रधान कठूमर (अलवर)
------------
एन. सी.आर मे पीवी स्वीकृत हाे चुकी है । सडक मार्ग का टैण्डर हो चुका है। ठेकेदार के द्वारा 15 दिसंबर 2017 काे शुरू करने का आश्वासन दिया गया । जिसकाे 15 माह की अवधि मे अन्य सडक मार्गाे के साथ पूर्ण कर लिया जायेगा
बृजमाेहन मीणा
साहयक अभियंता
सार्वजनिक निर्माण विभाग
खेडली (अलवर)

..................................................................
फ़ोटो :- 1. सड़क का खस्ता हाल
फ़ोटो :- 2. दर्शनार्थी कैलाश जैन
फ़ोटो :- 3. प्रधान संजय खीची
फ़ोटो:- 4 . नवयुवक मंडल के संदीप जैन
फ़ोटो :- 5 . भगवान की प्रतिमा

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger