-घटना स्थल पर पल्टे पडे वाहन व लगाी भीड
कन्नौज। डम्पर व ट्रेक्टर के ओवर टेक करते समय बीच में आयी बाइक सवार तीन में से दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जब कि एक वृद्व गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए कानपुर ले गये। घटना के विषय मे बताया गया कि जनपद के थाना ठठिया के ग्राम मढइन फकरपुर बरेवा निवासी 60 वर्षीय हबीब अपने घुटनों का इलाज अरौल में कराकर वापस तकदीरन पत्नी समसुददीन व रिजवी उर्फ बडे लल्ला के साथ बाइक से घर वापस आ रहा था तभी फकरपुर बरेवा मोड पर ट्रेक्टर व डम्पर के ओवरटेक करते समय इसकी बाइक बीच में आ गयी जिसके फलस्वरूप तकदीरन व रिजवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जब कि 60 वर्षीय हबीब गम्भीर हालत में घायल हो गया जिसके परिजन उसे कानपुर ले गए। घटना की जानकारी पर पहुंची ठठिया पुलिस ने मृतकांे के शव अपने कब्जे में लेकर शव विच्छेदन के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच पडताल शुरू कर दी है। बताया गया कि बाइक के बीच में आ जाने से ट्रेक्टर व डम्पर दोनों भिडकर घटना स्थल पर ही पलट गए जिससे चीख पुकार मच गयी और घटना स्थल पर सैकडों की भीड एकत्र हो गयी। घटना स्थल पर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से वाहनों को काटकर कडी मसक्कत के बाद मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा सका उक्त घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है जब कि घायल हबीब गम्भीर घायल होने के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रहा है जिसके परिजन उपचार के लिए कानपुर ले गए।
कन्नौज। डम्पर व ट्रेक्टर के ओवर टेक करते समय बीच में आयी बाइक सवार तीन में से दो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जब कि एक वृद्व गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए कानपुर ले गये। घटना के विषय मे बताया गया कि जनपद के थाना ठठिया के ग्राम मढइन फकरपुर बरेवा निवासी 60 वर्षीय हबीब अपने घुटनों का इलाज अरौल में कराकर वापस तकदीरन पत्नी समसुददीन व रिजवी उर्फ बडे लल्ला के साथ बाइक से घर वापस आ रहा था तभी फकरपुर बरेवा मोड पर ट्रेक्टर व डम्पर के ओवरटेक करते समय इसकी बाइक बीच में आ गयी जिसके फलस्वरूप तकदीरन व रिजवी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जब कि 60 वर्षीय हबीब गम्भीर हालत में घायल हो गया जिसके परिजन उसे कानपुर ले गए। घटना की जानकारी पर पहुंची ठठिया पुलिस ने मृतकांे के शव अपने कब्जे में लेकर शव विच्छेदन के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजकर जांच पडताल शुरू कर दी है। बताया गया कि बाइक के बीच में आ जाने से ट्रेक्टर व डम्पर दोनों भिडकर घटना स्थल पर ही पलट गए जिससे चीख पुकार मच गयी और घटना स्थल पर सैकडों की भीड एकत्र हो गयी। घटना स्थल पर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से वाहनों को काटकर कडी मसक्कत के बाद मृतकों के शवों को बाहर निकाला जा सका उक्त घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है जब कि घायल हबीब गम्भीर घायल होने के बाद जिंदगी और मौत से जूझ रहा है जिसके परिजन उपचार के लिए कानपुर ले गए।
Post a Comment
Blogger Facebook