Ads (728x90)

-18 चोरी की बाईक संग 8 गिरफ्तार

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी 

मीरजापुर। पैसे की चाहत और गलत लोगों की संगत किस कदर खराब होती है और व्यक्ति को कहां से कहां ले जाकर पटक देगी यह शनिवार को पुलिस के हाथ लगे कुछ लड़कों को पकड़े जाने के बाद हुआ है। जो पढने लिखने की उम्र में पैसे ही चाहत के फेर में पढ़ जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। जिले की पुलिस ने ऐसे ही 8 युवकों को पकड़ें जाने के साथ उनके कब्जे से 18 मोटरसाइकिल बरामद किया है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि जिले में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जिले की पुलिस और सर्विलांस सेल सहित स्वाट टीम सक्रिय होने के साथ इनकी पड़ताल करने में जुटी हुई थी कि शनिवार को कटरा कोतवाली क्षेत्र के नटवा पुलिस चैकी के समीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी अमरावती की ओर से दो बाइक पर चार युवक आते हुए दिखलाई दिये। जिन्हें पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस की तत्परता के आगे वह भाग नहीं सके। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों की निशानदेही पर विंध्याचल के दूधनाथ तिराहा बाईपास के पास बंद पडे पेट्रोल पंप से 16 मोटर साइकिल जो चोरी किए हुए थे बरामद किया गया। पुलिस ने इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जो गाड़ी कर चोरी के बाइक संग मध्य प्रदेश की ओर निकलने वाले थे। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह नगर के विभिन्न हिस्सों से बाइक आदि पर हाथ साफ कर उसे यहां लाकर छुपा देते थे जिनके नंबर प्लेट का बदल कर और चेचिस, इंजन नंबर में फेर बदल कर बाद में इसे बेच दिया करते थे। यह सबकुछ उनके द्वारा अत्यधिक पैसे की चाहत और अपनी हसरतों को पूरा करने के लिए किया जाता रहा है। पकड़े गए सभी युवक इलाहाबाद और मीरजापुर जिले के है जिनमें नीतेश विश्वकर्मा, आकाश मिश्रा, शिवम गुप्ता, विनोद विश्वकर्मा, शिवानंद पांडेय,  हरिशंकर तथा अंकित केशरवानी इलाहाबाद के निवासी है जबकि अनिल तिवारी विंध्याचल क्षेत्र का निवासी है। पुलिस बाइक बरामद करने के बाद इन्हें संबंधित धाराओं में पाबंद करते हुए जेल भेज दिया है

Post a Comment

Blogger