उन्नाव, हिन्दुस्तानकीआवज़ , मोहित मिश्रा
हरिनाम सिंह इण्टर कालेज मऊसुल्तापुर उन्नाव में छात्रा पड़ती थी।कालेज में छुट्टी हो गई थी 2 बजे छात्रा कालेज से अपने घर जारही थी।साथ ही अन्य छात्र भी थे तभी तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल सवार युवक ने मारी टक्कर मौके पर छात्रा की हालत गम्भीर पाई गई।और उसको नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना *30/11/17* समय *2.* बजेसे ऊपर की बताई जारही है। छात्रा को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर कर दिया गया था कानपुर ट्रामा सेन्टर को । छात्रा ग्राम बहेरिया बुजुर्ग पोस्ट कटेहरु के रहने वाली और उसका थाना क्षेत्र असोहा पाया गया है।छात्रा का नाम रिमझिम है और उसके पिता का नाम शिवप्रकाश है।छात्रा की उम्र लगभग 6 वर्ष थी। छात्र कक्षा 1 में पड़ती थी।मोटरसाइकिल चालक युवक के साथ दो महिला भी थी। उसका नाम रामकुमार पिता सजीवन लाल बताया गया है मोटरसाइकिल पाइसन पोरो बताई गई है ।गाड़ी का नम्बर अभी भी नही मालूम चला है।पता ग्राम मर्दन खेड़ा पोस्ट तौरा थाना पुरवा का रहने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक अब छात्रा का इलाज कानपुर ट्रामा सेंटर में चल रहा है।डॉक्टरों के जानकारी के अनुसार छात्रा के दोनो पैरों की हड्डी टूट गई है।
छात्रा के परिवार वालो ने 100 पुलिस को सूचना दे दिया था।
मौके पर पहुच कर 100 पुलिस ने केश दर्ज किया।
साथ ही कालेज के प्रबन्धक पंकज सिंह बघेल ने छात्रा के परिवार वालो को मद्दत देने को कहा।
हरिनाम सिंह इण्टर कालेज मऊसुल्तापुर उन्नाव में छात्रा पड़ती थी।कालेज में छुट्टी हो गई थी 2 बजे छात्रा कालेज से अपने घर जारही थी।साथ ही अन्य छात्र भी थे तभी तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल सवार युवक ने मारी टक्कर मौके पर छात्रा की हालत गम्भीर पाई गई।और उसको नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ये घटना *30/11/17* समय *2.* बजेसे ऊपर की बताई जारही है। छात्रा को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से रेफर कर दिया गया था कानपुर ट्रामा सेन्टर को । छात्रा ग्राम बहेरिया बुजुर्ग पोस्ट कटेहरु के रहने वाली और उसका थाना क्षेत्र असोहा पाया गया है।छात्रा का नाम रिमझिम है और उसके पिता का नाम शिवप्रकाश है।छात्रा की उम्र लगभग 6 वर्ष थी। छात्र कक्षा 1 में पड़ती थी।मोटरसाइकिल चालक युवक के साथ दो महिला भी थी। उसका नाम रामकुमार पिता सजीवन लाल बताया गया है मोटरसाइकिल पाइसन पोरो बताई गई है ।गाड़ी का नम्बर अभी भी नही मालूम चला है।पता ग्राम मर्दन खेड़ा पोस्ट तौरा थाना पुरवा का रहने वाला है।
सूत्रों के मुताबिक अब छात्रा का इलाज कानपुर ट्रामा सेंटर में चल रहा है।डॉक्टरों के जानकारी के अनुसार छात्रा के दोनो पैरों की हड्डी टूट गई है।
छात्रा के परिवार वालो ने 100 पुलिस को सूचना दे दिया था।
मौके पर पहुच कर 100 पुलिस ने केश दर्ज किया।
साथ ही कालेज के प्रबन्धक पंकज सिंह बघेल ने छात्रा के परिवार वालो को मद्दत देने को कहा।
------------------------------------------------------------------------------------------------------
Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।
Post a Comment
Blogger Facebook