Ads (728x90)

विरार:- वसई विरार एवं सफाला में पिछले कई सालों से क्षेत्रीय पार्टी का कब्जा था ।लेकिन उस पार्टी के कब्जे को खत्म करते हुये 2 ग्राम पंचायत के 10 सीटों पर आगरी सेना ने अपना कब्जा जमाया है । जिसके परिणाम स्वरूप उस ग्राम पंचायत में सरपंच आगरी सेना का होगा। जीत के बाद सभी उम्मीदवार पालघर आगरी सेना जिलाध्यक्ष जनार्दन पाटिल (मामा) से आशीर्वाद लेने विरार स्थित सेना कार्यालय पर पहुँचे। जहां मामा द्वारा सभी का तिलक करने के साथ ही पुष्पगुच्छ व साल से सत्कार किया गया। इस दौरान जीत की ख़ुशी में सेना कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाने के साथ ही जमकरआतिशबाजी की। इस अवसर पर जनारदन मामा ने कहा कि यह चुनाव तो सिर्फ झांकी है। इसका पूर्ण रूप आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।इसके पूर्व मेरा सहयोग क्षेत्रीय पार्टी बहुजन विकास आघाडी को रहा है, जिसके कारण जीत उनकी होती रही है। लेकिन जीत मिलने के बाद वही पार्टी आगरी समाज के साथ गद्दारी कर समाज के कार्यालय को तोड़वाकर समाज के लोगो का अपमान किया है। जिसका जवाब समाज के लोगो ने ही इस चुनाव में दे दिया। इस अवसर पर मुख्यरूप से मंगेश पाटिल, हेमंत पाटिल, महेश पाटिल, भरत पाटिल, मंगेश भोईर, कपिल आहिरे, अशोक पाटिल, राजू जाधव, मेहुल मोने, गोम्स पाटिल, भरत पाटिल सहित बड़ी संख्या में सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Blogger