कन्नौज। दिल्ली से वापस आ रहा एक युवक जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया जिसे बस चालक व परिचालक द्वारा लाखबहोसी के पास फेक कर चले गए। ग्रामीणों ने जानकारी परिजनों की दी जिन्होने उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। घटना के विषय में बताया गया कि जनपद के थाना तिर्वा निवासी दलवीर सिंह आनन्द विहार दिल्ली से अपने घर तिर्वा आ रहा था जो रास्ते में जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। जिसे बस वालों ने संवेदनहीनता दिखाते हुए उसे लाखबहोसी के करीब छोडकर चले गये।
Post a Comment
Blogger Facebook