Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी।  डाक्टरों की संस्था भिवंडी फैमिली फिजिसियन एसोसिएशन (बी.एफ.पी.ए.)ने महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकैडमी द्वारा भिवंडी के दो डॉक्टरों डॉ अबुतालिब अंसारी और डॉ रेहान अंसारी को पुरस्कृत किया गया है। इनके लिए भिवंडी में एक सत्कार समारोह का आयोजन डॉ असलम अंसारी(एम.डी.) की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ असरार मोमिन(एम.बी.बी.एस.)उपस्थित थे।बता दें की डॉ अबुतालिब अंसारी प्रसिद्ध डॉक्टर के आलावा विभिन्न विषयों पर लिखी गयी एक दर्जन किताबों के लेखक भी हैं साहित्य अकैडमी ने उनकी सामान्य ज्ञान पर आधारित पुस्तक" इमरोज़"के लिए पुरस्कृत किया है। इसी प्रकार डॉ रेहान अंसारी जो एक चर्चित एवं अनुभवी डॉक्टर के साथ साप्ताहिक अख़बार "सुब्ह वो शाम" के सम्पादक एवं दो पुस्तकों के लेखक भी हैं। उनकी पुस्तक "शऊरे सेहत " को अकैडमी द्वारा पुरस्कृत किया गया है। बी.एफ.पी.ए.के अध्यक्ष डॉ अब्दुल हफ़ीज़ अंसारी ने आये हुए अतिथियों का सत्कार किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज बी.एफ.पी.ए.के सदस्यों ने अपने साथी डॉक्टरों का सत्कार करके दुसरे डॉक्टरों को प्रेणा देना चाहते हैं कि लोग आगे आएं और डॉक्टरी के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में अपनी क्षमता का उचित उपयोग करें।डॉ असरार मोमिन ने दोनों डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी तथा "शऊरे सेहत "पुस्तक पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉ असलम अंसारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में दोनों पुरस्कृत डॉक्टरों को बधाई दी और साहित्य अकैडमी के प्रति आभार व्यक्त किया। उपस्थित अन्य डॉक्टरों को अनुकरण करने की सलाह दी।डॉ इंतेखाब द्वारा आभार प्रदर्शन के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger