Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ- सासंद हरिवंश सिंह द्वारा अपना दल के नेता दिनेश शुक्ल के आवास पर किया गया प्रेस कान्फ्रेस | इस दौरान पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर दिये कई सवालों के जवाब व सासंद द्वारा लालगंज को नए साल पर दिये कई तोहफे
बता दें कि लखनऊ से लौटते समय लालगंज मे शुक्ला जी के आवास पर हुए प्रेस कान्फ्रेस मे बोलते हुए सांसद हरिवंश सिंह ने बताया कि नए वर्ष के आगमन पर लालगंज क्षेत्र के लिए अठेहा से सग्रामगढ़ तक 38 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क व जल्द ही रेलवे लाइन से जुड़ेगा लालगंज , इस सन्दर्भ मे रेलवे मन्त्री को भेज चुका हूं पत्र तथा जिले में लालगंज सहित बनेगें तीन ट्रामा सेंटर |
 पत्रकारों द्वारा सांसद जी से पूछे जाने पर कि ' लालगंज उपजिलाधिकारी द्वारा जनसुनवाई कैम्प के न लगाए जाने व रात आवास पर न रहने साथ ही क्षेत्र के अमांवा राजातारा मे पिछले कई महीनें से चल रहे अवैद्य खनन पर शासन द्वारा रोक न लगाये जाने , हन्डौर चुड़हारपट्टी से लोहिया समग्र घूरीपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क मानक विहीन बनने तथा लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ज्यादातर फरियादी आखिर क्यों लेते है कोर्ट की शरण पर बोलते हुए कहा कि ' सूबे की बदहाल ब्यवस्था को लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है और भ्रष्टाचार व घूंसखोरी आदि तथा अधिकारियों की मनमानी आदि प्रकरण यदि कहीं सामने आ रहे हैं तो हमारी सरकार उक्त प्रकरणों पर तुरंत कार्यवाही कर रही है | पत्रकार वार्ता से निकलने के पश्चात लालगंज स्थित जनऔषधि केन्द्र का  निरीक्षण किया | '

Post a Comment

Blogger