Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसैन

भिवंडी ।नारपोली पुलिस स्टेशन अंतर्गत पुर्णा  स्थित  निवासी ट्रांसपोर्ट मालिक के घर के भीतर  प्रवेश करके अज्ञात चोरों ने  ६५ हजार रुपये कीमत के  दो मोबाईल चोरी कर फरार होने की  घटना घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार    ऋशीकेश जीवन खंडागले ( २६ ) नााम  क  ट्रान्सपोर्ट मालिक  ने सॅमसंग व ऍपल कंपनी के  दो मोबाईल घर के हॉल के  सोफा पर रखा था  .उसी समय अज्ञात चोरों ने खुले हुए  दरवाजे से  भीतर प्रवेश कर  दोनों  मोबाईल चोरी कर फरार हो गए।उक्त  चोरी का मामला  नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया है और चोरों को तलाश  कर रही है।   

Post a Comment

Blogger