Ads (728x90)

-प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों के साथ कोच

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। कानपुर में आयोजित अल्टीमेट करांटे चैम्पियन में नगर की सोतोकाई करांटे टीम ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर द्वितीय सर्वश्रेष्ठ टीम होने का गौरव प्राप्त कर जनपद का संम्मान पढाया।

सेन्सई योगेन्द्र कुमार शर्मा व सुनीत शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि कानपुर में अल्टीमेट करांटे चैम्पियन प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें नगर की टीम ने प्रतिभाग किया और सात गोल्ड मैडल, चार रजत व छः कान्सपदक प्राप्त कर जनपद का गौरव बढाते हुए प्रतियोगिता में द्वितीय सर्वश्रेष्ठ टीम का सम्मान प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता में हनी पाण्डेय, अम्रतांश, ओजस्वी व राखी कुशवाह ने गोल्डमैडल अनुरूद्व सिंह, तेजस्वी पाल, सम्पूर्ण, तेजसपाल ने रजतपदक व विकास, श्रेया पाण्डेय ने कान्सपदक प्राप्त किया। तथा कांटा प्रतियोगिता में हनी पाण्डेय, अम्रतांश, ओजस्वीपाल ने स्वर्ण पदक तेजसपाल, मुस्कान सिंह, राखी कुशवाह व विकास ने कान्स पदक प्राप्त किया इस तरह से नगर की सोतोकाई करांटे टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया।

Post a Comment

Blogger