Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी । भिवंडी तालुुका के राहनाल गावं के रहिवासी सचिन भरत बैकर ने गत दिनों रशिया बाकु आजरबायजान स्थित संपन्न हुुए अल्पगट वर्ल्डकप मार्शल आर्ट चॅम्पियनशिप स्पर्धा में भाग लेकर भारत को रौप्य पदक दिलाने में सफलता प्राप्त की है । सचिन बैकर द्वारा उक्त पदक प्रराप्त कर देश का नाम रोशन करने पर हर स्तर पर अभिनंदन की बरसात हो रही है। सचिन बैकर यह मुंबई पुलिस दल में संरक्षण पथक पर कार्यरत हैं और इन्हें मार्शल आर्ट का विशेष अनुभव है। गत दिनों रशिया में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मार्शल आर्ट स्पर्धा में भाग लेकर भारत को रौप्य पदक दिलाने में सफल हुए हैं। उक्त स्पर्धा के लिए सचिन बैकर ने प्रशिक्षक हसन एम.इस्माईल के मार्गदर्शन व प्रशिक्षण प्र्राप्त कियाा है .भविष्य में देेश के लिए और अच्छा व चमकदार प्रदर्शन करेंगे इस प्रकार की प्रतिक्रिया सचिन बैकर नेे व्यक्त की है ।
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger