Ads (728x90)

-नेत्र चिकित्सा शिविर का फीता काटकर उदघाटन करते एडीएम  

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। लायन्स क्लब के तत्वाधान में रविवार को केके इण्टर कालेज के परिसर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 1245 मरीजो का पंजीकरण हुआ नेत्र चिकित्सको की जांच पडताल के उपरान्त मोतियाविन्द के 490 मरीजो को चयनित किया गया जिसमें से 365 नेत्र रोगियों को आपरेशन के लिए भर्ती किया गया जिसका शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने फीता काट कर किया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि गरीबो की सेवा करना सबसे पुनीत कार्य है और उससे भी बडकर अनमोल आंखो को नई रोशनी देना यह है अति सर्वोत्तम काम है। लायन्स क्लब द्वारा केके इण्टर कालेज में 47वां निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जहां सुबह से ही भारी संख्या में नेत्र रोगी एकत्र होने लगे जिन्होने पंजीकरण करने के उपरान्त शंकरा नेत्र चिकित्सालय से आए विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सों द्वारा नेत्रो का परीक्षण किया गया जिसमें से 365 नेत्र रोगियों को आपरेशन के लिए उपयुक्त पाया गया। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष ललित मेहरोत्रा, अमित मिश्रा, डां0 हासिम सिददकी, ब्रजेन्द्र नारायण सक्सेना, अरविन्द कुमार गुप्ता, मनोज जैन, प्रफुल्ल केलकर सहित अनेको लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger