Ads (728x90)

भिवंडी,हिन्दुस्तान की आवाज,एम हुसेन

भिवंडी ।वर्ष भर पूर्व व्या से दिए गए पैसे को वापस मांगने गए एक दंपति ने झगडा करते हुए विष पीने की धमकी दिये जाने की घटना ईदगाह रोड स्थित घटित हुई है। उक्त प्रकरण में भोईवाडा पुलिस स्टेशन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सकीरा जावेद मोमिन नामक महिला भिस्सी के माध्यम से ब्याज पर पैसे देने का व्यवसाय करती है। इसने राबिया व अन्नान शेख नामक दंपति को सवा लाख रुपये वर्ष भर पूर्व दिया था । उक्त  मुद्दल रकम पर कुछ महीनों से ब्याज भी नहीं दे रही थी।इसलिए सकीरा जावेद मोमिन अपना पैसा मांगने के लिए राबिया के घर गई जिसके उत्तर में राबिया ने कहा मुझे विष लाकर दे ऐसी धमकी दी है। सकीरा की शिकायत पर भोईवाडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger