मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धुरकर के कमरे में मंगलवार को एक नवजात बच्ची पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाद में सूचना होने पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस की टीम ने नवजात बच्चाी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। बच्ची किसकी है तथा वहां किसने लाकर फेंका यह जहां ज्ञात नहीं हो पाया है वहीं आशंका जताई जा रही है किसी ने लोकलाजवश वहां उक्त बच्ची को लाकर रख खिसक लिये। यह तो संयोग रहा कि कुछ लोगों की उस पर नजर पड़ गई और पुलिस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया गया।
मीरजापुर। मड़िहान तहसील क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय धुरकर के कमरे में मंगलवार को एक नवजात बच्ची पाये जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाद में सूचना होने पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस की टीम ने नवजात बच्चाी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया है। बच्ची किसकी है तथा वहां किसने लाकर फेंका यह जहां ज्ञात नहीं हो पाया है वहीं आशंका जताई जा रही है किसी ने लोकलाजवश वहां उक्त बच्ची को लाकर रख खिसक लिये। यह तो संयोग रहा कि कुछ लोगों की उस पर नजर पड़ गई और पुलिस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल करा दिया गया।
Post a Comment
Blogger Facebook