Ads (728x90)


बहराइच, हिंदुस्तान की आवाज, आर के बर्मा

थाना नवाबगँज अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत गंगापुर गुलहरिया के मजरा सनतलिया के निवासियों ने नेपाल बॉर्डर पर हो रही पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए रात रात इस समय पहरा दे रहे हैं मिली सूत्रों की जानकारी के मुताबिक आपको अवगत कराते चलें कि ग्राम सनतलिया ऐसी जगह पर स्थित है जो नेपाल बॉर्डर से बिल्कुल मिला हुआ है और इसी गांव के बगल में SSBका हेड क्वार्टर भी है और दूसरी तरफ बी वो पी भी बनी है और आपको बता दें कि वहां एक पुलिस चौकी भी स्थित है लेकिन पुलिस चौकी पर वहां वक्त पर कोई कर्मचारी नहीं मिलता है अगर कोई घटना घट जाए वहां नेटवर्क ना होने के कारण प्रशासन को सूचना भी नहीं दिया जा सकता इस विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए बड़ी मुश्किल से पशु तस्करों को इन लोगों ने पकड़ा और यह घटना पहली बार नहीं हुई है आए दिन की घटना है सनतलिया निवासियों ने जानवर व जानवर को ले जाने वाला दोनों को पकड़कर थाना स्टाफ नवाबगँज के सिपाही रोबिन सिंह डी एन यादव के हवाले कर दिया थाना नवाबगँज सिपाही सनतलिया निवासियों को तसल्ली दी कि इन लोगों पर उचित कारवाई होगी लेकिन थोड़ी दूर आगे जाकर पशु तस्करों से लगभग ₹30000 लेकर उन्हें बॉर्डर पार करवा दिया इस संबंध में जब रोबिन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आप इंस्पेक्टर से बात करें जब इस्पेक्टर से बात हुई तो उन्होंने बताया इस संबंध में मेरे थाने पर कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं है इन कर्मचारियों से बात करने के दौरान जो रिकॉर्डिंग की गई है वह कार्यालय में मौजूद है अब बताइए ग्रामीणों ने इतनी मेहनत से प्रशासन पर उम्मीद लगाते हुए जो काम पुलिस नहीं कर सकी वह काम उन्होंने खुद कर दिखाया उसके बावजूद भी थाना नवाबगँज का रवैया है वहां की जनता समाचार के माध्यम से सरकार व प्रशासन को अवगत कराना चाहती है किस प्रकार भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाया जाए अन्यथा बॉर्डर की तस्करी पर अंकुश लगाना हम गरीबों के बस की बात नहीं अब देखना है कि वहां के ग्रामीणों को इंसाफ मिलेगा या दबंग माफियाओं की गोली।

Post a Comment

Blogger