नागपुर , दि. 21 : मालाड पूर्व क्षेत्र में महापालिका के पाँच दवाखानों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएँ दी जाती हैं । इस भाग में चार डायलिसिस केंद्र हैं । महापालिका के माध्यम से डायलिसिस सेवा शुरू करने के लिए दो महीनों में निधि उपलब्ध की जाएगी , ऐसा नगरविकास राज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटिल ने आज विधान सभा में ध्यानाकर्षण सूचना का ऊत्तर देते हुए कही ।
सदस्य सुनील प्रभु द्वारा इस संदर्भ में सूचना रखी गई थी। इसका उत्तर देते हुए श्री पाटिल ने कहा कि मालाड दिंडोशी क्षेत्र में निजी संस्थाओं के माध्यम से तीन डायलिसिस केंद्र तथा म.वा. देसाई महापालिका अस्पताल के माध्यम से एक , इस प्रकार चार डायलिसिस सेवा केंद्र शुरू हैं । फिर भी मालाड पूर्व क्षेत्र में महापालिका के माध्यम से डियलिसिस सेवा उपलब्ध नहीं है । इसके लिए दो महीनों में निधि उपलब्ध की जाएगी । चर्चा में सदस्य योगेश सागर ने भाग लिया ।
सदस्य सुनील प्रभु द्वारा इस संदर्भ में सूचना रखी गई थी। इसका उत्तर देते हुए श्री पाटिल ने कहा कि मालाड दिंडोशी क्षेत्र में निजी संस्थाओं के माध्यम से तीन डायलिसिस केंद्र तथा म.वा. देसाई महापालिका अस्पताल के माध्यम से एक , इस प्रकार चार डायलिसिस सेवा केंद्र शुरू हैं । फिर भी मालाड पूर्व क्षेत्र में महापालिका के माध्यम से डियलिसिस सेवा उपलब्ध नहीं है । इसके लिए दो महीनों में निधि उपलब्ध की जाएगी । चर्चा में सदस्य योगेश सागर ने भाग लिया ।
Post a Comment
Blogger Facebook