Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शम्भु कुमार ने राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़ में छात्र/छात्राओ द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किये एवं जागरूकता से सम्बन्धित रंग-बिरंगे गुब्बारे भी छोड़े गये। इस अवसर पर उन्होने बताया कि जो मतदाता 1 जनवरी 2018 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो उनके नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता के आधार पर सूची में जोड़ा जायेगा, अधिक से अधिक युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये। जिन मतदाताओं का नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज न हो वह भी सम्बन्धित बूथ पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराये। उन्होने यह भी बताया कि दावे एवं आपत्तियॉ प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान की तिथि 31 दिसम्बर 2017, 07, 21 एवं 28 जनवरी 2018 निर्धारित की गयी है। दिनांक 30 दिसम्बर 2017, 15 एवं 29 जनवरी 2018 को सभी ग्रामसभाओ एवं नगरीय स्थानीय निकायों आदि की बैठकों में मतदेय स्थलवार मतदाता सूची के आलेख्य को पढ़ा जायेगा एवं नामो का सत्यापन किया जायेगा। 31 जनवरी 2018 तक बूथ लेबल अधिकारियों द्वारा डी-डुप्लीकेट मतदाताओं का घर-घर सत्यापन किया जायेगा। यह मतदाता जागरूकता रैली राजकीय इण्टर कालेज से प्रस्थान कर अम्बेडकर चौराहा होते हुये जी0जी0आई0सी0 कालेज पर जाकर समाप्त हुई। स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित ‘‘घर-घर अलख जलायेगे, मतदाता को जागरूक बनायेगे’’, ‘‘हम सब ने मिलकर ठाना है, मतदान केन्द्र तक जाना है’’ एवं ‘‘जाति पाति का भाडां फोड़ो, लोकतंत्र से नाता जोड़ो’’ के नारे लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे थे। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के नोडल अधिकारी उपजिलाधिकारी सदर पंकज वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी0एन0 सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त, विध्यांचल सिंह सहित कई स्कूलों के छात्र/छात्राये एवं अध्यापकगण मौजूद रहे।

Post a Comment

Blogger