Ads (728x90)

प्रतापगड, हिंदुस्तान की आवाज़, प्रमोद श्रीवास्तव

प्रतापगढ़ ।कभी अपराध तो कभी अशनाई के लिए प्रसिद्ध मान्धाता थाने के गजेहडा जंगल में आज में प्रस्तावित थाना का बोर्ड लगा कर शुभारंभ कर दिया गया। इस मौके पर देल्हूपुर चौकी प्रभारी हरिशम्भू सिंह ने बताया कि दो दिन बाद नींव खोदने का काम शुरू कर दिया जाएगा। गजेहडा में पहले से बने पुलिस बूथ से सौ मीटर की दूरी पर नये थाना निर्माण का बोर्ड लगा दिया गया। नये थाना के लिए गजेहडा प्रधान निरंजन देवी विनोद कुमार ने एक बीघा अठारह बिस्वा जमीन का प्रस्ताव कर के विभाग को सौंपा है। इस मौके पर राजेश पाल, लाल बहादुर, बबलू तिवारी, सुशील राय, मुनीश्वर प्रसाद, कृष्ण कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे। पुलिस विभाग का कोई आला अफसर यहां तक कि सीओ रानीगंज तथा एसओ मानधाता भी नहीं थे ।

Post a Comment

Blogger