Ads (728x90)

-विद्यालय में स्थापित मतदाता केन्द्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी

कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान

कन्नौज। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के अन्र्तगत कोई भी पात्र मतदाता बन्चित न रहे और उसका नाम मतदाता सूची में शामिल किया जाये और साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी मतदाताओं के नाम प्रारूप 6 भर कर शामिल किए जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार सिथिलता व लापरवाही न वर्ती जाये यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसके विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। यह बात जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मदन मोहन मालवीय इन्टर कालेज गुरसहायगंज मे स्थापित किए गए मतदाता पुनरीक्षण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने रविवार को उक्त विद्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि मतदाता सूची को तैयार करनें में बीएलओ किसी भी तरह की लापरवाही न वर्ते। निरीक्षण के दौरान मोहम्मद आरिफ, उमेश चन्द्र, संतोष कुमार अपने बूथों पर अनुपस्थित पाये गये जिनका एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपस्थित बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पात्रों के नाम भी नामावली में शामिल करने व विलोपन करने का काम गुणवत्ता युक्त एवं समय वाद्वता के साथ पूरा करें। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सरोजनी देवी बालिका इण्टर कालेज, प्राथमिक विद्यालय मलिकपुर व अनिभोज का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सत्यापन के दौरान किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम न छूटने पाये यदि किसी प्रकार कि शिकायत मिलती है तो संम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर मतदाता कार्य में लगे अधिकारी मौजूद रहे।


Post a Comment

Blogger