पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते एडीजे, एडीजे को ज्ञापन देते पत्रकार
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। अपर पुलिस महानिदेशक अविनाश चन्द्र ने रविवार को जनपदीय भ्रमण कर जनपद के थानो की वस्तु स्थित के साथ पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुनने के साथ पत्रकारों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वार्ता करते हुए जनपद में अपराध व अपराधियों पर किए गए नियंत्रण पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद ने इस क्षेत्र में जो कार्य किया है उसके लिए पुलिस अधीक्षक सहित समूची जनपद पुलिस ने काबिले तारीफ काम किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक ने आगे कहा कि जनपद के थानो को और हाईटेक किया जायेगा समस्त अभिलेखों का व्यौरा कम्पूटर में फीड कराया जायेगा जिसके लिए उन्होंने अभिलेखागार का निरीक्षण किया जिसमें कई फाइलो में कागज गायब मिलने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इन फाइलों का अभिलेख कम्पूटर में फीड कराया जाये और यदि फाइल से सम्बन्धित कोई कागजात नहीं मिलता है तो संम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। जिससे पुलिस महकमें में हडकंप मच गया और फाइलों को दुरूस्त करने की कवायदे शुरू कर दी गयीं। उन्होने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन सहित कई थानों का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरान्त अपर पुलिस महानिदेशक ने आम जनता की भी समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुनते हुए सम्बन्धित पुलिस अधिकारियों को निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए कहा कि संगठित अपराध व साइवर क्राइम की दिशा में अच्छा काम किया है साथ ही ये भी कहा कि संगठित अपराध फलने फूलने न पाये जिसके लिए खूपिया तंत्र को और अधिक मजबूत बनाया जाये। उन्होने ये भी कहा कि पुलिस के सामने कुछ प्रकरण ऐसे आते हंै जिन्हें पुलिस उचित कार्यवाही किया जाना मानती है किन्तु जन्ता उस कार्यवाही को उचित नहीं मानती है ऐसे मामलों की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कराये जाने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। एक सवाल के जबाव में कहा कि प्रदेश के महा नगरों में आयुक्त प्रणाली व्यवस्था लागू है जो मौजूदा समय में सफल भी है जब कि सरकार का मानना है कि इस पर भी गम्भीरता से विचार किया जाना चाहिए। थाना बिल्हौर में एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार की हत्या के बाद पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही व हत्याभियुक्तों की गिरफतारी न किए जाने से जनपद के पत्रकारों ने अपर पुलिस महानिदेशक को एक ज्ञापन देकर घटना का खुलाशा किए जाने के साथ आर्थिक सहायता परिवार को दिलाये जाने की मांग की। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हरीश चन्दर, अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, सदर क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, तिर्वा क्षेत्राधिकारी मोनिका यादव सहित अनेको पलिस अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook