-कोल्ड में लगी भीषण आग का दृश्य व आग बुझाते दमकल कर्मी
कन्नौज,हिन्दुस्तान की आवाज़,अनुराग चौहान
कन्नौज। कोल्ड में अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग से हडकंप मच गया जिसकी सूचना पाते ही दमकल विभाग की गाडियां मौके पर पहंुच गयी जो आग पर नियंत्रण पाने में असफल रहने पर गैर जनपदों से दमकल की गाडियों को बुलाया है किन्तु दैव योग से कोल्ड बंद होने के कारण जनामाल की हानि नहीं हुई जब कि घटना स्थल पर आम लोगों की भारी भीड एकत्र हो गयी।
घटना के विषय में बताया गया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मानीमऊ जीटी रोड से 500 मीटर की दूरी पर स्थित मुखिया कोल्ड में दोपहर के समय अचानक दूसरी मंजिल के चेम्बर में आग की लपटे दिखायी दी जिसकी जानकारी आम लोगों द्वारा मुखिया कोल्ड स्टोरेज के मालिक पुनीत दुबे को दी गयी जो घटना की जानकारी मिलते ही कोल्ड पहुंच गये और उन्होने फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी से अवगत कराया सूचना मिलते ही दमकल की गाडिया घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी जो चेम्बर में लगाी आग को बुझाने का भर पूर प्रयास कर रही है किन्तु आग की लपटे इतनी भीषण है जिन्हें नियंत्रित कर पाना मुश्किल भरा काम देख कर फायर बिग्रेड के अधिकारियोें ने सूचना भेजकर गैर जनपदों से दमकल की गाडियां मंगाई है कोल्ड मालिक पुनीत दुबे ने बताया कि फायर बिगे्रड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है जब कि कोल्ड बंद होने के कारण जानमाल की हानि नहीं हुई है इस बात पर संतोष व्यक्त किया गया। समाचार भेजे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था जब कि दमकल की गाडियां आग पर काबू पाने के लिए पूरा प्रयास कर रहीं है। कोल्ड में आग किन कारणों से लगी इसकी भी जानकारी अभी तक उपलब्ध नहीं हो सकी।
Post a Comment
Blogger Facebook