Ads (728x90)

उन्नाव, हिन्दुस्तानकीआवज़ ,मोहित मिश्रा

उन्नाव शहर के मोहल्ला कब्जा खेडा़ निवासी मकान मालिक का हुआ था एक्सीडेंट घायल का परिजन कानपुर के चांदनी नर्सिंग होम में करा रहे हैं इलाज खाली घर देख चोरों ने रात में मकान का ताला तोड़कर जेवर नगदी सहित लगभग तीन लाख रुपये का सामान किया पार। मिली जानकारी के अनुसार अजय प्रताप सिंह पुत्र स्व प्रताप सिंह निवासी ग्राम बस्धना थाना कोतवाली गंगाघाट उन्नाव शहर के कब्जा खेडा़ में स्थित पावर ट्रैक ट्रैक्टर एजेंसी के पीछे अपना निजी मकान बनवा कर कई साल से रह रहे हैं। 13 दिसम्बर को अजय प्रताप सिंह किसी काम से रऊकरना गांव गये हुए थे। यह वापस उन्नाव के लिए निकले कि तभी यह दुर्घटना में घायल हो गए। सूचना पर पहुचे परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ गंभीर हालत के चलते डाक्टरों ने कानपुर के लिए रिफर कर दिया। परिजन घायल को कानपुर के चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। परिजन घायल के साथ कानपुर में है। उन्नाव के घर में ताला बन्द था। उसी का फायदा चोरों ने उठाया ताला तोड़कर अन्दर घुसे चोरों द्वारा टीवी चार हाथ की चुडी़ सोने की कान की झुमकी सोने की गले जंजीर अंगूठी चार सोने पायल तीन जोड़ी 50 हजार रुपये नगद सहित तमाम कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो गये। घायल की लड़कियों के स्कूल में पेपर होने थे। घायल का पुत्र बैभव सिंह अपनी बहनों का पेपर दिलाने के लिए कानपुर से आया था। पेपर होजाने के बाद जैसे ही वह अपने घर पर पहुंचा तो वहां दरवाजे का ताला टूटा एवं घर के अंदर का बिखरा सामान देख दंग रह गया। घर में चोरी हो जाने की सूचना फोन द्वारा तत्काल परिजनों को दी। उसके बाद कोतवाली उन्नाव में घायल के लड़के बैभव सिंह के द्वारा उन्नाव के बन्धूहार निवासी एक व्यक्ति को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है। घायल की पत्नी व दो लड़की व एक लड़का को मिला कर पांच लोगों का परिवार है। घायल के इलाज हेतु यह सभी कानपुर अस्पताल में थे। अगर लड़कियों की परिक्षा न होती तो अभी चोरी होने का पता भी नहीं चलता। घायल के अस्पताल से आने के बाद ही घर में हुई चोरी का पता चलता।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Disclaimer हमे आप के इस न्यूज़ पोर्टल को बेहतर बनाने में सहायता करे और किसी खबर या अंश मे कोई गलती हो या सूचना / तथ्य मे कमी हो अथवा कोई कॉपीराइट आपत्ति हो तो वह ईमेल hindustankiaawaz.in@gmail.com भेज कर सूचित करे । साथ ही साथ पूरी जानकारी तथ्य के साथ दे । जिससे आलेख को सही किया जा सके या हटाया जा सके ।

Post a Comment

Blogger