Ads (728x90)

-बोली यह आम जनता की सरकार है, योजनाओं का लाभ आम गरीब जनता को ही मिलेगा

मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी 

मीरजापुर। नगर के भरूहना स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान बिजली, पानी, सडक, प्रधानमंत्री राहत कोष को लेकर शिकायत ओर लोगों की समस्यायें रहीं। पटेहरा विकास खंड़ के ग्राम गोपालपुर पूरब बरौधा निवासी कन्हैया लाल कोल ने बस्ती में बिजली व्यवस्था कि बात को रखा उन्होंने कहा कि आज तक उनकी बस्ती में बिजली नही आ पाई है। जिला पंचायत सदस्य तुलसी दास बिन्द ने ग्रामसभा मसारी सरैंया बाजार से लेकर गुरूसण्डी तक नाली के पानी के निकासी के लिए सीवर लाईन निर्माण को लेकर अपनी बात रखा। इसी प्रकार पडरा निवासी रामप्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास दिलाने की मांग की, नगर के डंगहर निवासी सविता देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में इस योजना के सर्वे कराने वाले करता-धरता के ऊपर आरोप लागते हुए बताया कि हम लोग कच्ची झोपडी में रहते है जिनके घर को पक्का दिखाकर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से उन्हंे वंचित कर दिया गया है जो अन्याय है। सविता देवी ने स्थलीय जांच कराने की मांग की बताया कि संबंधित लोग सर्वे के नाम पर धनउगाही कर रहे हैं।  जो पैसा दे रहा है उसका सर्वे किया जा रहा है अन्यथा मनमाना रिर्पेाट लगाकर प्रेषित कर दिया जा रहा है। उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद सांसद ने सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। जनता दरबार में आये हुये आम जनता को विश्वास दिलाया कि यह आम जनता की सरकार है योजनाओं का लाभ आम गरीब जनता को ही मिलेगा। 

Post a Comment

Blogger