मीरजापुर,हिन्दुस्तान की आवाज, संतोष देव गिरी
मीरजापुर। ग्यारहवीं शरीफ के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के हयात नगर से अज्मते रसूल कमेटी की जानीब से जुलेसे गौसियां बड़ी शानों शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस हयात नगर से लालडिग्गी, इमामबाड़ा होते हुए नगर के विभिन्न भागों से होकर पुनः हयात नगर आकर समाप्त हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर इस दिवस की महत्वा पर प्रकाश डाला। जुलूस में फखरे आलम, डा. अंसारी, मोहम्मद शफीक अव्वारी, हसन राइन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुशीर आलम अंसारी, गुलाम सरवर उर्फ छोटू, शर्फराज आदि लोग शामिल रहे।
मीरजापुर। ग्यारहवीं शरीफ के दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर के हयात नगर से अज्मते रसूल कमेटी की जानीब से जुलेसे गौसियां बड़ी शानों शौकत के साथ निकाला गया। जुलूस हयात नगर से लालडिग्गी, इमामबाड़ा होते हुए नगर के विभिन्न भागों से होकर पुनः हयात नगर आकर समाप्त हो गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर इस दिवस की महत्वा पर प्रकाश डाला। जुलूस में फखरे आलम, डा. अंसारी, मोहम्मद शफीक अव्वारी, हसन राइन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुशीर आलम अंसारी, गुलाम सरवर उर्फ छोटू, शर्फराज आदि लोग शामिल रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook